PM Kisan Samman Nidhi: 5 एकड़ या उससे थोड़ी ज्यादा जमीन वाले किसानों को सरकार आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6 हजार रुपए देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों की मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सीधे किसानों के अकाउंट में 3 बराबर किस्तों में पैसे भेजे जाते हैं। हर किस्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार अब तक 8 किस्त भेज चुकी है। अभी भी कई किसानों को आठवीं किस्त के पैसे मिलने बाकी हैं।
5 एकड़ कृषि योग्य जमीन जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए आपके पास कम से कम 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती होना जरूरी है। खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उसी के खाते में पैसे आते हैं। अगर आपके पास 5 एकड़ से काफी ज्यादा जमीन है और आपकी आय इतनी ज्यादा है कि आपको आयकर देना पड़ता है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगर जमीन आपके व्यक्तिगत नाम की बजाय किसी संस्था के नाम पर है तो भी आपको इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का फायदा
इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले किसान
वर्तमान या पूर्व मंत्री, वर्तमान या पूर्व सांसद
वर्तमान या पूर्व विधायक और विधान पार्षद
संवैधानिक पद पर मौजूदा रूप से कार्यरत या फिर रिटायर्ड अधिकारी
डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए और आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल अगर खेती करते हैं तो भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
ग्रुप-4 या ग्रुप-डी कर्मचारियों को छोड़कर सभी कार्यरत या सेवामुक्त केंद्र या राज्य सरकार या केंद्र या राज्य पीएसई के कर्मचारी
मल्टी टास्किंग या ग्रुप-4 या ग्रुप-डी को छोड़कर 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर
नगर निगम के वर्तमान या पूर्व मेयर, जिला पंचायत के वर्तमान या पूर्व चेयरमैन।
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप अपने फोन से pmkisan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। इसके अलावा आप पीएम किसान मोबाइल ऐप से भी इस योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इसका फायदा लेने के लिए प्ले स्टोर एप्लिकेशन पर जाकर पीएम-किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। आप इस एप को सीधे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan&hl=en_IN पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।