PM Kisan: अब किसानों को 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये, बस करना होगा यह काम
PM किसान योजना के लाभार्थियों को अलग से कोई डॉक्यूमेंट या पैसा नहीं जमा करना है, उन्हें बस इस योजना के लिए अनुमति देनी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 24 Sep 2021 02:27:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Sep 2021 06:32:38 AM (IST)
PM kisan: देश के किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। पीएम किसान सम्मान निधि इनमें से प्रमुख है। इस योजना के तहत सरकार देशभर के छोटे किसानों को आर्थिक मदद देती है और खातों में सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं। ये पैसे साल में तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना का फायदा ले रहे किसानों के लिए एक और अच्छी खबर है। ये किसान अब चाहें को ये 6 हजार रुपये के बदले बाद में उन्हें सालाना 36000 रुपये मिल सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अभी अपने पैसे छोड़ने पड़ेंगे। इसके बाद उन्हें हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
मोदी सरकार ने किसान मानधन योजना के तहत किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था की। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं और आपकी उम्र 60 साल से कम है तो आपको भी हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है और न ही कोई पैसा देने की जरूरत है। आपको हर साल मिलने वाले 6 हजार रुपयों में से ही आपके प्रीमियम के पैसे कट जाएंगे और आपकी उम्र 60 साल होने पर आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।
किसे मिलेगा फायदा
1. जिन किसानों की उम्र 18 से 40 साल है वो इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
2. इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके पास ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टेयर खेती लायक जमीन है।
3 . इस योजना में अलग-अलग उम्र के किसानों को अलग-अलग दर से पैसे जमा करने पड़ते हैं।
किस आधार पर जमा होते हैं पैसे
इस योजना में 18 साल के किसानों को हर महीने 55 रुपये जमा करने पड़ते हैं।
30 साल के किसानों को हर महीने 110 रुपये जमा करने पड़ते हैं।
55 साल के किसानों को हर महीने 200 रुपये जमा करने पड़ते हैं।