रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका, मौत
एक व्यक्ति को रेल पुलिसकर्मी ने बख्तियारपुर में चलती ट्रेन से फेंक दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 14 May 2016 01:10:17 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 May 2016 01:15:02 AM (IST)
बख्तियारपुर। महानंदा एक्सप्रेस में शुक्रवार को बेटिकट यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को रेल पुलिसकर्मी ने बख्तियारपुर में चलती ट्रेन से फेंक दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी।
रेल एसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नालंदा निवासी नंदू साव (50) पत्नी उर्मिला देवी के साथ महानंदा एक्सप्रेस में सवार हुए। दोनों के पास टिकट नहीं था। वे बख्तियारपुर आ रहे थे।
उर्मिला ने बताया कि रेल पुलिस टिकट की जांच कर रही थी। पुलिस वाले बोले कि वे ट्रेन में क्यों चढ़ गए, उतर जाओ। उर्मिला व उसके पति ने अगले स्टेशन पर उतरने की बात कही, लेकिन पुलिस ने दोनों को जबरन गेट पर लाकर खड़ा कर दिया।
बख्तियारपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही पति को धक्का दे दिया जिससे नीचे गिरकर वह ट्रेन की चपेट में आ गया। यात्रियों के शोर मचाने पर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।