कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन के बीच कई लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग इस मुश्किल वक्त में Lockdown की वजह से अपने करीबियों के निधन पर अंतिम संस्कार में भी शरीक नहीं हो सके है। Lockdown की वजह से लोगों का शहर छोड़ना भी मुश्किल हो रहा है, इस बीच Army Officer बेटे की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके मां-बाप ने 2000 किलोमीटर की यात्रा की। परिजन बेटे के निधन की जानकारी मिलने पर गुरुग्राम से बेंगलुरु पहुंचे। उनके आर्मी ऑफिसर बेटे का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।
आर्मी में कर्नल नवजोत सिंह बाल का गुरुवार को 39 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया था। उन्हें Gallantry Award भी मिला था। अपने बहादुर बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के उनके बुजुर्ग मां-बाप बेंगलुरु पहुंचे। वे सड़क मार्ग से वहां तक पहुंचे। Lockdown की वजह से हो रही परेशानियों के बीच उन्हें एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट उपलब्ध नहीं कराया जा सका था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार ने मिलिट्री एयरक्राफ्ट द्वारा जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली लाया जा रहा था जहां बरार स्क्वेयर दिल्ली कैंट में पूरे सम्मान के साथ आर्मी ऑफिसर का अंतिम संस्कार किया जाता। हालांकि परिवार ने बेटे का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में ही किए जाने की बात कही थी।
एयरफोर्स को अनुमति का था इंतजार
देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से गृह मंत्रालय की ओर से एयरफोर्स के विमान को सिविलियन इलाके में उड़ाने के लिए अनुमति की जरुरत थी। लेकिन इंडियन एयरफोर्स के पास उड़ान भरने के कोई औपचारिक आदेश नहीं थे। इस वजह से परिजनों ने सड़क मार्ग से बेंगलुरु पहुंचने का निर्णय लिया।
25 मार्च से जारी है लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया है। 21 दिन का यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा। हालांकि वर्तमान हालातों को देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। अब तक 7400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं देश में 239 लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है।