तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। Nipah Virus । केरल में Nipah Virus के संक्रमण से दो लोगों की मौत के बाद दहशत का माहौल है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड जिले में अलर्ट जारी किया गया है। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार निपाह वायरस (Nipah Virus) को लेकर बेहद अलर्ट है और राज्य में दो लोगों की मौत के बाद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस संबंध में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है।
केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि एक निजी अस्पताल में बुखार के बाद 2 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि निपाह वायरस के संक्रमण के कारण इन दो मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी ICU में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि केरल के कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी Nipah Virus के कारण लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिण भारत में Nipah Virus का पहला मामला 19 मई, 2018 को कोझिकोड में सामने आया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, Nipah Virus संक्रमण एक जूनोटिक बीमारी है, जो जानवरों के जरिए इंसानों में फैलती है। यह संक्रमण दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। Nipah Virus से संक्रमित मरीज को सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है और एन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों का कारण बनता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, निपाह वायरस से संक्रमित मरीज 24 से 48 घंटे में कोमा में पहुंच सकता है।