No Confidence Motion: मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्षी दल, जानिए पिछली बार क्या हुआ था
मोदी सरकार के खिलाफ पिछली बार अविश्वास प्रस्ताव जुलाई 2018 में लाया गया था। सरकार ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया था।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 25 Jul 2023 11:57:03 AM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Jul 2023 11:57:03 AM (IST)
राहुल गांधी का पीएम मोदी के साथ झप्पी वाला किस्सा भी पिछले अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सामने आया था। नई दिल्ली। मणिपुर मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच कुछ विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयार कर रहे हैं। यह प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाएगा।
बता दें,
संसद का मानसून सत्र जारी है, लेकिन अब तक एक भी दिन काम नहीं हुआ है। कारण है विपक्ष का हंगामा। तमाम विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि मणिपुर हिंसा मामले में संसद में चर्चा होना चाहिए। सरकार भी इसके लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष का हंगामा थम नहीं रहा है। अब विपक्षी दलों ने मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की नई मांग रख दी है।
पिछली बार कब आया था मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
मोदी सरकार के खिलाफ पिछली बार अविश्वास प्रस्ताव जुलाई 2018 में लाया गया था। 11 घंटे चली बहस के बाद वोटिंग हुई थी और मोदी सरकार ने आसानी से अपना बहुमत साबित कर दिया था। तब भी सरकार पर विपक्ष का आरोप था कि बड़े मुद्दों पर पीएम मोदी खामोश हैं। वोटिंग के दौरान बीजद ने वॉकआउट किया था, जिससे विपक्षी एकता की हवा निकल गई थी।
अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने वोट किया था। तब बहस में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया था। राहुल गांधी का पीएम मोदी के साथ झप्पी वाला किस्सा इसी दौरान हुआ था। पीएम मोदी के संबोधन के बाद वोटिंग हुई थी।