नई दिल्ली One Nation One Ration Card। केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच One Nation One Ration Card योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच हर कोई इन दिनों इस योजना के लाभ के बारे में जानना चाहता है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण अधिकतर लोगों का काम प्रभावित हुआ है और इसलिए केंद्र सरकार ने प्रवासी नागरिकों को देशभर में किसी भी स्थान पर Ration मुहैया कराने के लिए 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ कोई भी राशन कार्ड धारक ले सकता है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत One Nation One Ration Card। लागू की थी और इसमें राशन कार्ड धारक देश में कहीं से भी राशन ले सकता है। इस नेटवर्क में देश की लगभग 5.25 लाख राशन दुकानें शामिल हैं।
One Nation One Ration Card में ऐसी है व्यवस्था
दरअसल One Nation One Ration Card योजना बायोमैट्रिक सिस्टम पर आधारित है। इससे राशन कार्ड धारक की पहचान उसकी आंख और हाथ के अंगूठे से होती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार 65 साल से ज्यादा के लोग और दिव्यांगों को उनके घर पर राशन पहुंचाया जा रहा है। one nation one ration card देशभर में लागू करने से पहले केंद्र सरकार मेरा राशन एप्लीकेशन भी लांच की थी, जिस पर कोई भी राशनकार्ड धारक यह चेक कर सकता है कि उसके आसपास राशन दुकान कहां है और कितना राशन मिलेगा।
केंद्र की इस योजना से जुड़े हैं 32 राज्य
केंद्र सरकार की इस योजना से देशभर के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अभी तक जुड़ चुके हैं और कुछ राज्य सियासी कारणों से इसमें अभी तक नहीं जुड़े हैं। राशन कार्ड धारक अगर किसी दूसरे राज्य या शहर भी जा रहा है तो वह 'मेरा राशन' ऐप पर खुद रजिस्टर करके बता सकता है और उसे संबंधित राज्य में ही राशन मिल जाएगा। इसके अलावा प्रवासी लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए पता करना आसान होगा कि उनके आसपास PDS के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है।
आधार कार्ड में Ration Card से ऐसे करें लिंक
- uidai.gov.in पर जाएं।
- 'Start Now' के ऑप्शन पर Click करें और अपना एड्रेस भरें।
- 'Ration Card Benefit' के Option पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP भरते ही स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज दिखाई देने पड़ेगा।
- आधार वेरीफाई होने के बाद राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।