देश में चल पड़ी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर चर्चा, कोई बोला ‘षड्यंत्र’, किसी ने बताया 'तुरुप का इक्का'
AIMIM पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, देश में वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं हो सकता, यह भारत के संविधान के खिलाफ है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 01 Sep 2023 10:51:35 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Sep 2023 01:53:08 PM (IST)
संसद के विशेष सत्र में लाया जा सकता है 'एक देश, एक चुनाव' बिल HighLights
- ‘एक देश, एक चुनाव’ पर कमेटी की गठन
- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए अध्यक्ष
- विपक्ष ने शुरू किया विरोध
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation, One Election) व्यवस्था लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी गई है। अब यह कमेटी सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इसके साथ ही देश में
One Nation, One Election की चर्चा चल पड़ी है। हर तरफ यही चर्चा है कि यदि One Nation, One Election लागू हुआ तो किन-किन राज्यों के चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ होंगे।
इसका सीधा असर राजनीतिक दलों पर पड़ेगा। यही कारण है कि नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई हैं। विपक्षी विरोध कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष के लोग इसे मास्टर स्ट्रोक करार दे रहे हैं।
विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारी दोनों बैठकों (पटना और बेंगलुरु) की सफलता इस बात से साफ होती है कि इसके गठन के बाद प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न केवल INDIA गठबंधन पर हमला किया है, बल्कि एक आतंकवादी संगठन के नाम से तुलना भी की।”
शिवसेना नेता (यूबीटी) और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव ठीक है, लेकिन निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। केंद्र सरकार निष्पक्ष चुनाव की हमारी मांग को ठुकराने के लिए इसे लेकर आए हैं। मुझे लगता है ये चुनाव को आगे ले जाने का षड्यंत्र है।”
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता अनिल देसाई ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव, चाहे जो भी अवधारणा हो, उसे विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने रखने की जरूरत है। इस पर सभी दल चर्चा करेंगे और फिर रुख स्पष्ट किया जाएगा।”
AIMIM पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "देश में वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं हो सकता, यह भारत के संविधान के खिलाफ है।"
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “देश के हित में उठाया गया शानदार कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम है।”
एकनाथ शिंदे ने किया समर्थन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का स्वागत करता हूं। इससे चुनाव पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा और उस पैसे का इस्तेमाल कल्याणकारी योजनाओं में किया जा सकेगा। लोगों ने 2024 में फिर से पीएम मोदी को चुनने का फैसला किया है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
“यह एक सराहनीय प्रयास है। मैं यूपी की जनता की ओर से इसके लिए पीएम का आभार व्यक्त करता हूं। एक राष्ट्र, एक चुनाव आज की आवश्यकता है। यह आवश्यक है कि हम लोकसभा, विधानसभा और अन्य सभी चुनाव एक साथ आयोजित करें। मैं इस कदम का स्वागत करता हूं।”
"It is a praiseworthy effort. On behalf of the people of UP, I express gratitude towards the PM for this. 'One nation, one election' is the necessity of the day. During the process of elections, development… pic.twitter.com/pM6mYdSz3S
— ANI (@ANI) September 1, 2023