सिर्फ पायदान ही नहीं, वेबसाइट्स पर बिक रहे भारतीय झंडे वाले जूते और अन्य उत्पाद
सुषमा मे कहा कि अगर कंपनी इन प्रोडक्ट्स को हटाकर माफी नहीं मांगती तो उन्हें भारत का वीजा नहीं मिलेगा।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 12 Jan 2017 01:20:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jan 2017 01:22:12 PM (IST)
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अमेजन द्वारा अपनी वेबसाइट पर तिरंगे झंडे वाले पायदान डालने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इन्हें हटाने के लिए कहा था। हालांकि, सुषमा द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद वेबसाइट ने पायदान तो हटा दिए हैं, लेकिन माफी अब भी नहीं मांगी है।
मगर, अब सामने आ रहा है कि मामला सिर्फ पायदान तक ही सीमित नहीं है। ऑनलाइन साइट पर भारत के अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों जैसे राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र चिन्ह का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। अमेजन में बिकने वाले जूते में तिरंगा झंडा बना है।
कैफे प्रेस में डॉगी की टी-शर्ट पर राष्ट्रीय चिन्ह को प्रिंट करके बेचा जा रहा है। इसकी कीमत करीब 1362 रुपए है। अमेजन पर "Chukka Canvas shoes" को करीब 3000 रुपए की कीमत में और जूते का फीता 300 रुपए में बेचा जा रहा है।
भारत में तिरंगे का अपमान करना अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सजा और जुर्माना या दोनों हो सकता है। गौरतलब है कि अमेजन की हरकत सामने आने के बाद में सरकार हरकत में आई और विदेश मंत्री ने ट्वीट कर चेतावनी दी।
सुषमा मे कहा कि अगर कंपनी इन प्रोडक्ट्स को हटाकर माफी नहीं मांगती तो उन्हें भारत का वीजा नहीं मिलेगा। सुषमा ने ट्वीट किया था कि अमेजन को इस पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और तिरंगे के अपमान वाले सारे उत्पादों को वापस लेना चाहिए।
अमेजन ने अपने कनाडा के पेज पर तिरंगे का अपमान करते हुए उसकी तस्वीर वाले पायदान बिकने के लिए ऑनलाइन अपलोड किए थे। यह पायदान 2450 रुपए की कीमत में तिरंगे की अलग-अलग तस्वीरों के साथ उपलब्ध थे।