Nitish Kumar: इंडिया अलायंस के संयोजक पद पर बोले नीतीश कुमार, ‘दूसरे लोग बनें, हमें कुछ नहीं चाहिए’
जदयू के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 28 Aug 2023 12:14:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Aug 2023 12:14:00 PM (IST)
नीतीश कुमार ने की थी विपक्ष को एकजुट करने की शुरुआत। HighLights
- मुंबई में होना है विपक्षी दलों की अगली बैठक
- 31 अगस्त और 1 सितंबर को जुटेंगे सभी बड़े नेता
- नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर बयानबाजी जारी
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर दोहराया कि उनका उद्देश्य सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करना है। उन्हें कुछ नहीं चाहिए। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने यह बात कही।
सोमवार सुबह पटना (Patna) में जब
नीतीश कुमार मीडिया से बात कर रहे थे, तब उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि अगर संयोजक की भूमिका की पेशकश की गई, तो क्या वह स्वीकार करेंगे, तो जवाब दिया
मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता। मैं आपको यह बार-बार बता रहा हूं और फिर, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं तो बस सबको एकजुट करना चाहता हूं। दूसरे लोग बनें।'
बता दें, इंडिया अलायंस की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता मुंबई पहुंचेंगे।
बैठक से पहले बिहार में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। चर्चा यही है कि क्या नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। जदयू के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि ऐसा हो।
उदाहरण के लिए, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को कहा था-
बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग चर्चा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं।