Nitish Kumar: नीतीश कुमार की MODI 3.0 में स्थिति मजबूत, चिराग पासवान और मांझी को क्या देगी BJP
लोकसभा के परिणामों में भाजपा को पूर्ण बहुमत ना मिलने से मोदी 3.0 की स्थिति बदल गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'किंग मेकर' बनकर सामने आए हैं, जिससे उनकी एनडीए की सरकार में स्थिति मजबूत हो गई है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार में जदयू कोटे से तीन मंत्री हो सकते हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 06 Jun 2024 10:33:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jun 2024 10:33:57 PM (IST)
मोदी कैबिनेट में जदयू का दबदबा। डिजिटल डेस्क, इंदौर। लोकसभा के परिणामों में भाजपा को पूर्ण बहुमत ना मिलने से मोदी 3.0 की स्थिति बदल गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'किंग मेकर' बनकर सामने आए हैं, जिससे उनकी एनडीए की सरकार में स्थिति मजबूत हो गई है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार में जदयू कोटे से तीन मंत्री हो सकते हैं।
नीतीश कुमार के बाद 5 सीटें जीतने वाले एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और हम के मुखिया जीतन राम मांझी को भाजपा क्या देगी यह देखने वाली बात होगी।
चिराग-मांझी बन सकते हैं मंत्री
चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया जा सकता है। चिराग पासवान का इस चुनाव में 100 फीसद का स्टाइक रेट है। बिहार में उन्होंने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह सभी सीटें जीते हैं, इसलिए उनका दावा ज्यादा मजबूत है। मांझी को भी केंद्र में पद मिल सकता है।
कल दिल्ली में जदयू की बैठक
नीतीश कुमार दिल्ली स्थिति आवास पर जदयू संसदीय दल की बैठक सुबह 9.30 बजे करेंगे। इस दौरान वह जदयू के सभी नव निर्वाचित सांसदों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बैठक में राज्यसभा सांसद व पार्टी के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जदयू की बैठक में यह फैसला होगा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनेगी। इस बैठक के होते ही 2 घंटे बाद एनडीए की भी बैठक होगी, जिसका हिस्सा नीतीश कुमार बनेंगे।