निक्की यादव हत्याकांड में ताजा खबर यह है कि निक्की यादव के शव को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसका शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में मिला था। निक्की यादव हत्याकांड पर DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। हमने दिल्ली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और हर संभव विवरण प्रदान करें।
झज्जर की रहने वाली निक्की यादव हत्याकांड में पुलिस को पता चला है कि उसके लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने उसके शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही वह निक्की के शव के टुकड़े करके उन्हें बाहरी दिल्ली इलाके में फेंक देना चाहता था। इसीलिए कश्मीरी गेट इलाके में निक्की की हत्या करने के बाद उसने शव को मित्राऊं ले जाकर अपने ढाबे के रखे फ्रिज में छिपा दिया था। पूछताछ में साहिल ने पुलिस को ये मंशा जाहिर की है।
वह पहले यह देखने की कोशिश कर रहा था कि निक्की के स्वजन उसकी खोजबीन करते हैं अथवा नहीं। किसी को उसपर शक न हो इसलिए कुछ समय से साहिल ने निक्की के साथ रहना छोड़ दिया था। पुलिस का कहना है कि अगर साहिल बगैर साजिश रचे निक्की की हत्या करता तब हत्या के बाद उसका शव कहीं भी फेंक सकता था। मगर उसने फ्रिज में निक्की का शव इसलिए छिपाया, क्योंकि वह देखना चाहता था कि उसकी खोजबीन तो नहीं की जा रही है।
कोई खोजबीन न होने पर वह शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक देता। पुलिस का कहना है कि जहां ढाबा है वहां आसपास घनी आबादी वाला कोई इलाका नहीं है। उसके आसपास जंगल और कई नाले भी हैं जहां उसकी योजना शव को ठिकाने लगाने की थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में साहिल सहयोग नहीं कर रहा है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
Nikki Yadav murder case | Body of Nikki Yadav has been brought to the Mortuary in Delhi's Deen Dayal Upadhyay Hospital.
Her body was found in a freezer at a dhaba located on the outskirts of Mitraon village, Najafgarh. pic.twitter.com/3ph5wyG0KJ
— ANI (@ANI) February 15, 2023
Nikki Yadav murder case | The Delhi Commission for Women has issued a notice to Delhi Police regarding this matter. We have requested Delhi Police to take strict actions against the accused as this is a very serious matter and provide all possible details: DCW chief Swati Maliwal pic.twitter.com/7PbNtS3iFJ
— ANI (@ANI) February 15, 2023