NEET PG Postponement 2023 LIVE Updates: क्या टलेगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
NEET PG Postponement 2023 LIVE Updates: प्रदर्शनकारी छात्र चाहते हैं कि परीक्षा स्थगित हो, ताकि परीक्षा और काउंसलिंग की तारीख का अंतर कम हो जाए।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 27 Feb 2023 11:53:21 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Feb 2023 11:53:21 AM (IST)
NEET PG Postponement 2023 LIVE Updates NEET PG Postponement 2023 LIVE Updates: नीट पीजी 2023 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है। सवाल यही है कि क्या यह परीक्षा स्थगित (NEET PG 2023 Postponement) होगी। याचिकाकर्ता प्रदर्शनकारी छात्र चाहते हैं कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए, ताकि NEET PG 2023 और काउंसलिंग की तारीख के बीच का अंतर कम हो जाए।
इससे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लगभग 2.09 लाख उम्मीदवारों ने NEET-PG परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराया है, जो 5 मार्च को निर्धारित है। यदि परीक्षा को स्थगित किया जाता है तो परीक्षा आयोजित करने के लिए कोई वैकल्पिक तिथि उपलब्ध नहीं हो सकती है।
Supreme Court today: OROP एरियर भुगतान को लेकर याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
इस बीच, वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) के एरियर भुगतान को लेकर पूर्व सैनिकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। पूर्व सैनिकों के एक समूह ने याचिका दायर कर केंद्र को यह निर्देश देने की मांग की है कि ओआरओपी के एरियर का भुगतान सभी पात्र पेंशनभोगियों को चार के बजाय एक किस्त में किया जाए।
प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ पूर्व सैनिकों के संगठन की याचिका पर सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने नौ जनवरी को केंद्र को सशस्त्र बलों के सभी पात्र पेंशनभोगियों को ओआरओपी के बकाए के भुगतान के लिए 15 मार्च तक का समय दिया था।
शीर्ष अदालत ने केंद्र से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों को सभी बकाया राशि का भुगतान तेजी से किया जाए।