एजेंसी, नई दिल्ली। सरकार गठन के क्रम में शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी। नीतीश कुमार ने रोचक अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा कि जदयू का नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन है। वे जैसे चाहे काम करें। हम सब दिन उनके साथ हैं।
नीतीश कुमार ने कहा, अगली बार जब आप (नरेंद्र मोदी) आएंगे, तो जो ये इधर-उधर जीते हैं (इंडी गठबंधन), वो बिल्कुल साफ हो जाएंगे। बकौल नीतीश कुमार, विपक्ष के लोग बिना मतलब की बातें और वादे करके जीते हैं। जबकि नरेंद्र मोदी का एकमात्र उद्देश्य जनसेवा है। हम इस काम में नरेंद्र मोदी के साथ हैं। वे देश का विकास करें। और बिहार का विकास तो हो ही जाएगा। आज जल्दी से शपथ लीजिए। हम तो चाहते थे कि यह काम आज ही हो जाए, लेकिन जैसा आप चाहें वैसा करें।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, मैं पिछले चार दशकों से राजनीति में हूं। मैंने बहुत सारे नेताओं को देखा है। भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने का पूरा श्रेय मैं नरेंद्र मोदी जी को देता हूं। उनके नेतृत्व में हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंच गए हैं। अब, हमें विश्वास है कि वह इस कार्यकाल के दौरान भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने विकसित भारत विजन 2047 की योजना बनाई है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारतीय निकट भविष्य में वैश्विक नेता बनने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को शर्त देने का वादा किया। शिंदे बोले- हम सब फेविकोल का जोड़ हैं।