Kanwar Yatra 2024: 'दुकान पर लिखा हो मालिक का नाम...', इस आदेश के बाद ओवैसी की CM योगी को चुनौती
Kanwar Yatra in Uttar Pradesh कांवड़ यात्रा की शुरुआत से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के एक निर्देश से राजनीतिक बवाल मच गया है। यूपी ने पुलिस ने कांवड़ रूट पर पड़ने वाले सभी दुकानदारों से कहा है कि उनकी दुकानों पर मालिक और यहां काम करने वाले लोगों का नाम लिखा होना चाहिए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 18 Jul 2024 05:41:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jul 2024 06:10:09 PM (IST)
असदुद्दीन ओवैसी का कांवड़ यात्रा पर बयान। (फाइल फोटो) HighLights
- 22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना।
- ओवैसी ने यूपी पुलिस के आदेश को बताया असंवैधानिक।
एएनआई, नई दिल्ली। Sawan Kanwar Yatra 2024: सावन का महीना शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश में इस महीने कावड़ यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार कावड़ियों के लिए खास तैयारी करती है।
सावन के महीने के शुरू होने से पहले मुजफ्फरनगर प्रशासन के एक आदेश के बाद बवाल मच गया है। दरअसल, मुजफ्फरनगर प्रशासन ने कावड़ यात्रा में पड़ने वाली दुकानों के मालिकों से अपना नाम दुकान पर लिखने को कहा है।
मुजफ्फरनगर प्रशासन के इस आदेश ने विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस आदेश को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर भड़के हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है, तो इस आदेश की एक लिखित कॉपी जारी करके दिखा दें। यह असंवैधानिक आदेश है।
मुस्लिम समुदाय को नौकरी से निकाला जा रहा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं, क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 17 का उल्लंघन है, जो अस्पृश्यता की बात करता है। उत्तर प्रदेश सरकार अस्पृश्यता को बढ़ावा दे रही है। दूसरी बात, जब से उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है, तब से मुजफ्फरनगर की सभी दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दिया गया है। क्या आप केवल एक समुदाय के लिए काम करेंगे? संविधान कहां है? मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वे लिखित आदेश जारी करें।