Muzaffarnagar Teacher: पीड़ित छात्र का पिता बोला- 'यह हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं, कानून अपना काम करे'
पीड़ित स्वजन ने शिक्षिका के घर किया हंगामा, पुलिस ने पहुंच मामला कराया शांत
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 26 Aug 2023 10:54:32 AM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Aug 2023 01:01:45 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में शिक्षिका की आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने लिया संज्ञान। HighLights
- आरोपी शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू
- वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा
- राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिक्षिका द्वारा हिंदू छात्रों से मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने का मामला तूल पकड़ गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं राजनीति भी शुरू हो गई है। शिक्षिका का कहना है कि गिनती याद न करने पर छात्र को सजा दी गई थी।
पीड़ित छात्र के पिता का बयान
पीड़ित छात्र के पिता का कहना है, “मेरा बेटा सात साल का है। यह घटना 24 अगस्त की है। टीचर ने छात्रों से मेरे बच्चे को बार-बार पिटवाया। मेरे भतीजे ने वीडियो बनाया, जो वहां किसी काम से गया था। मेरा सात साल के बेटे को एक-दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया। वह डरा हुआ है। यह हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है। हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे।”
— ANI (@ANI) August 26, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद मजा हंगामा
शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुजफ्फरनगर में निजी स्कूल चलाने वाली
दिव्यांग शिक्षिका ने हिंदू छात्रों से मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाए और आपत्तिजनक टिप्पणी की।
इसके बाद ग्रामीणों और पीड़ित स्वजन ने शिक्षिका के घर पहुंचकर हंगामा किया। तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने जांच कर शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस के अनुसार, मंसूरपुर के खुब्बापुर में रविंद्र कुमार त्यागी व उसकी दिव्यांग पत्नी तृप्ता घर में ही नेहा पब्लिक स्कूल संचालित करते हैं। गांव के ही इरशाद का बेटा स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार दोपहर को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित होने पर स्कूल व तृप्ता की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बन गई।
आज स्कूल जैसी पवित्र जगह नफरत की जगह बन गए हैं। एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा नहीं कर सकता है। यह भाजपा द्वारा फैलाया गया वही केरोसिन है, जिसने देश को कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें नफरत नहीं, प्यार सिखाना है। - राहुल गांधी
टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फक्र भी कर रही है। मानवाधिकार आयोग बाकी जगह तो तुरंत एक्शन ले लेता है, यहां क्या हो गया? एक नोटिस तक जारी नहीं किया। भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार ने एक छोटी सी बात पर एक स्कूल पर बुलडोजर चला दिया था। यहां एक बच्चे को उसके मजहब की बुनियाद पर पीटा जा रहा है और एक कड़ी निदा वाला पोस्ट तक नहीं आता। - असदुद्दीन ओवैसी