Monsoon Update: मानसून का इंतजार कर रहे लोगों और किसानों के लिए खुशखबरी है। लगभग 10 दिनों के बाद मानसून अपने रास्ते पर आ गया है। केरल के तटीय इलाकों में जल्द दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने 4 जून तक मानसून के केरल में आने की संभावना जताई है, लेकिन यह तिथि आगे खिसक सकती है। आईएमडी कोलकाता की शाखा के निदेशक व मौसमी विज्ञानी एके सेन ने बताया कि मानसून के बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में पहुंचने की तिथि का तभी आकलन किया जा सकता है। जब केरल के तटीय इलाकों में प्रवेश करेगा।
एके सेन ने कहा, 'मानसून के बंगाल पहुंचने की तिथि 8 जून है। बिहार में 10 जून तक और अगले चार से पांच दिनों में यूपी पहुंच जाता है। हालांकि केरल में मानसून के देरी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इसका प्रवेश विलंब हो सकता है।'
Presently Delhi is experiencing moderate to severe THUNDERSTORMS with lightning and gusty winds of the order of 70-80 kmph and likely to continue for next one hour pic.twitter.com/HUg2OSPEHx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2023
निजी एजेंसी स्काईमेट ने केरल में मानसून के प्रवेश की तिथि 7 जून बताई है। एजेंसी के प्रवक्ता महेश पलावत ने कहा कि 6 या 7 जून को मानसून केरल में दस्तक दे सकता है।
Warning of the day.#hailstorm #WeatherUpdate #india #IMD @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/aroGb2NNFo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2023
मौसम विभाग ने पहले मानसून के केरल में पहुंचने की तिथि 1 जून बताई थी। हालांकि बाद में संशोधित करते 4 जून किया गया। 19 से 20 मई तक मानसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह के इलाकों में सक्रिय हो गया था।
अनुकूल स्थितियां नहीं होने के कारण मानसून की गति धीमी पड़ गई और 10 दिनों तक आगे नहीं बढ़ पाया। मंगलवार को मानसून ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूरे क्षेत्र को घेर लिया। वह अंडमान और बंगाल की खाड़ी के पूर्वी भाग के कुछ इलाकों में आगे बढ़ रहा है।