नेस की मां को नापसंद थी प्रिटी
नेस वाडिया और प्रिटी जिंटा 2005 में एक-दूसरे के निकट आए और 2009 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 15 Jun 2014 12:07:31 AM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Jun 2014 12:14:17 AM (IST)
नई दिल्ली ब्यूरो। नेस वाडिया और प्रिटी जिंटा 2005 में एक-दूसरे के निकट आए और फिर उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। 2008 में दोनों आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में भागीदार बने। 2009 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई।
इसकी वजह पता नहीं, लेकिन नेस की मां मौरीन वाडिया के बारे में कहा जाता है कि वह प्रिटी को नापसंद करती थीं। एक बार उन्होंने कहा था कि नेस चाहे प्रिंटी जिंटा शादी करे या किसी जेब्रा से उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
नेस मशहूर उद्योगपति नुस्ली वाडिया के बड़े बेटे हैं। वाडिया समूह के प्रमुख और बांबे डाइंग के मालिक नुस्ली वाडिया की एक पहचान मुहम्मद अली जिन्ना के नाती के रूप में भी है।
44 साल के नेस वाडिया किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक होने के साथ वाडिया समूह की बांबे बर्मा ट्रेडिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं। नेस के छोटे भाई जहांगीर वाडिया बांबे डाइंग और गो एयर के प्रबंध निदेशक हैं।
प्रिटी जिंटा की ओर से नेस के खिलाफ छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाए जाने के बाद विभिन्न महिला संगठनों के सक्रिय होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी हलचल मची। ट्विटर पर प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया, दोनों अलग-अलग ट्रेंड करते दिखे।
प्रिटी जिंटा को उनकी बेबाकी के लिए सराहना मिली तो इस तरह के सवाल भी किए गए कि 30 मई की घटना की रिपोर्ट इतने दिन बाद क्यों? प्रिटी जिंटा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं और विवादों के लिए भी, लेकिन हर कोई इसकी तारीफ करता है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ तब गवाही दी थी जब अन्य फिल्मी हस्तियां पीछे हट गई थीं।