Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन, जो बदल देंगे आपका नजरिया
Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023 कमज़ोर कभी क्षमा नहीं कर सकते, क्षमा तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 30 Jan 2023 09:31:22 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Jan 2023 09:31:22 AM (IST)
Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023 । हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। 30 जनवरी 1948 की शाम को प्रार्थना के बाद दिल्ली स्थित बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोहनदास करमचंद गांधी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया और अपने जीवन को लोगों के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित किया। महात्मा गांधी के व्यक्ति में यूं तो अनेक ऐसी बातें थी, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक हो सकती है। हम यहां आपको महात्मा गांधी के द्वारा कहे गए कुछ अनमोल वचनों के बारे में बता रहें हैं, जो आपका जीवन जीने का नजरिया बदल सकते हैं -
- किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए सोने की बेड़ियां, लोहे की बेड़ियों से कम कठोर नहीं होगी, चुभन धातु में नहीं बल्कि बेड़ियों में होती है।
- गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है। खुशबू ही उसका संदेश है।
- ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है। यह तो अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।
- स्वास्थ्य ही असली धन है। सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ भी नहीं।
- अपने आपको जीवन में ढूंढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ।
- किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ हैं। वह जो सोचता है, वह बन जाता है।
- कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है, क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है।
- सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं, बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं
- इस तरह से जियें जैसे आप कल मरने वाले हैं, इस तरह से सीखें जैसे आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं
- कमज़ोर कभी क्षमा नहीं कर सकते, क्षमा तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है
- किसी देश का विकास और महानता का अनुमान वहां के पशुओं के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं
- वह सम्भव है की आप सोने को और अधिक चमकीला बना दें, पर कौन हैं जो अपनी माँ को और अधिक सुंदर बना सकता।