नई दिल्ली, ब्यूरो। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मध्यप्रदेश की 230 व मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की बुनियाद को धार दी। मध्यप्रदेश में अब तक सर्वाधिक 71 फीसद मतदान की सूचना है। प्रदेश में हिंसा की विभिन्न् घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है और दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में 81 फीसद मतदान हुआ है।
मतदान संपन्न होने के बाद संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयदीप गोविंद ने कहा कि किसी भी केंद्र पर दोबारा मतदान की नौबत आने की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के चुनावों में करीब 65 फीसद मतदान हुआ था। सड़क, बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर पिपरिया, आलोट, ग्वालियर, रायसेन, उमरिया, मुरैना, घोड़ाडोंगरी, खजुराहो और सिवनी मालवा के करीब डेढ़ दर्जन केंद्रों पर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया।
डिंडौरी में कांग्रेस प्रत्याशी गंगाबाई उरैती के एजेंट रामकिशोर गुप्ता को 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री व धार जिले की मनावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रंजना बघेल के खिलाफ नोट बांटने के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बघेल को नोट बांटते हुए एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था।
चंबल के सुमावली में देर शाम ईवीएम मशीन लेकर भाग रहे कांग्रेस प्रत्याशी एंदल सिंह कंसाना के भतीजे भूरा सिंह कंसाना पर सीआरपीएफ के जवान ने गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह सिकरवार उर्फ नीटू के भाई को मुरैना के गौसर गांव में घेर लिया, जहां देर तक दोनों पक्षों में गोलीबारी हो रही थी।
सुमावली के मैथाना और मैनाबसाई में पोलिंग स्टेशन के बाहर फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। घसहुआ में ईवीएम मशीन लूटने की कोशिश की गई। लहार में दो मतदान केंद्रों में दो ईवीएम मशीनें तोड़ दी गईं। मुरैना में धरटूआ गांव में ईवीएम लूट ली गई। कटनी जिले के बडवारा में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई।
मुंगावली में भी एक चुनाव कर्मी की मौत हुई है। बालाघाट जिले की तीन सीटों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में नक्सलियों के प्रभाव को देखते हुए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। मिजोरम में मुख्यमंत्री समेत कुल 142 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजय में करीब 6.9 लाख मतदाता हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक दूरदराज के क्षेत्रों से सूचना आने पर मतदान का फीसद और बढ़ सकता है। कांग्रेस शासित इस प्रदेश के सभी 40 सीटों से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।