LPG Cylinder लगभग हर घर में मौजूद है और लोग भाव कम हो या ज्यादा इसका उपयोग करते ही हैं। वहीं 1 मई को देशभर में गैस सिलेंडर्स के दामों में 163 रुपए की कटौती हुई है जिसके बाद यह काफी सस्ता हो गया है।दूसरी तरफ Lockdown के बीच सरकार देशभर की करोड़ों महिलाओं को Ujjawala Scheme के तहत मुफ्त सिलेंडर दे रही है।
ऐसे में इस LPG Cylinder से जुड़ी कुछ अहम बाते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन अगर जान लेंगे तो आपके बड़े काम आएगी। इन बातों को याद रखकर आप किसी परेशानी में नहीं पड़ेंगे साथ ही किसी भी परिस्थिति में आपको मदद ही मिलेगी। आईए हम आपको बताते हैं आखिर वो कौन सी बाते हैं जो आएंगी काम।
- आप जो LPG Cylinder उपयोग करते हैं उसके रेगुलेटर को लेकर कुछ जानकारी बेहद जरूरी है। ऐसे में रेगुलेटर उसी कंपनी का होना चाहिए जिस कंपनी का सिलेंडर है।
- इतना ही नहीं कभी भी अपने गैस सिलेंडर के पास कोई भी बिजली का उपकरण नहीं रखना चाहिए।
- इन दिनों ऐसे भी रेगुलेटर आने लगे हैं जिनमें आपको गैस की मात्रा की जानकारी भी मिल जाती है। मतलब आपके सिलेंडर में कितनी गैस है वो रेगुलेटर से पता लग जाएगा।
- नया गैस कनेक्शन लेते ही उपभोक्ता का 50 लाख रुपए तक का बीमा हो जाता है।
- ग्राहक को हादसे की स्थिति में 10 से 25 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है वहीं। साथ ही, सामूहिक दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है।
- गैस सिलेंडर में लगी गैस सप्लाय पाइप की लंबाई 1.5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही इसे 5 साल में बदल देना चाहिए।
- सिलेंडर की पट्टी पर ए, बी, सी, डी में से एक लेटर के साथ नंबर होते हैं
- गैस कंपनियां 12 महीनों को चार हिस्सों में बांटकर सिलेंडर्स का ग्रुप बनाती हैं इसमें A ग्रुप में जनवरी, फरवरी और मार्च जबकि B ग्रुप में अप्रैल, मई, जून के महीने जबकि C ग्रुप में जुलाई, अगस्त, सितंबर वहीं D ग्रुप में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होते हैं।
- सिलेंडर पर इन ग्रुप लेटर के साथ लिखे नंबर एक्सपायरी या टेस्टिंग ईयर दर्शाते हैं। जैसे- 'B-20' का मतलब सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जून, 2020 है। ऐसे ही, 'C-20' का मतलब सितंबर, 2020 के बाद सिलेंडर का इस्तेमाल खतरनाक है।
- अगर आप खुद गैस एजेंसी के गोडाउन पर सिलेंडर लेने जाते हैं तो आपको 19.50 रुपए वापस मिलते हैं। अगर आप इस राशि का दावा करते हैं तो एजेंसी इनकार नहीं कर सकती है।
- अगर इनकार करे तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके इसकी शिकायत कर सते हैं। यह राशि आपसे बतौर डिलीवरी चार्ज के लिया जाता है।