LPG Connection : एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए पहले आप लंबी लाइन में लगकर घंटो खड़े रहकर कड़ी मशक्कत करने के बाद इसे हासिल कर पाते थे। लेकिन अब सरकार द्वारा इसके प्रबधंन में काफी सुधार किया गया है। अब एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए अपको अपना कीमती समय खराब नहीं करना पड़ता है, बस ऑनलाइन या फिर मैसेज के द्वारा की गई बुकिंग से ही घर पर ही सिलेंडर आ जाता है। वहीं पहले रसोई गैस कनेक्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। कई तरह के कागजी कार्रवाई में ही इंसान उलझा रहता था लेकिन अब इसे भी काफी सरल बना दिया गया है और अब इन्ही सुविधाओं को आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वारा एक सुविधा आपको और दी जाने लगी है, चलिए जानते हैं इस नयी सुविधा के बारे में विस्तार से।
एक पते पर दूसरे कनेक्शन की सुविधा
रसोई गैस की डिलीवरी प्रक्रिया को आसान बनाते हुए एक नई सुविधा को शुरू किया गया है और यह सुविधा है कि अब दूसरा कनेक्शन भी आपको उसी पते पर परिवार के किसी और दूसरे सदस्य के नाम पर मिल सकता है। गैस कंपनियां कई तरह की स्कीम के साथ आपको यह कनेक्शन उपलब्ध कराती हैं, जिसमें चूल्हा, गैस की पाइप लाइन और रेगुलेटर शामिल रहता है। इस दौरान आपके पास यह ऑप्शन होता है कि आप कौन-कौन सा सामान लेना चाहते हैं और इसके लिए आपको कितने पैसे देने होंगे।
एक ही परिवार में दो लोगों को मिल सकता है गैस कनेक्शन
पहले के समय में एक कनेक्शन जिस घर में हुआ करता था तो उस घर मे दूसरा कनेक्शन नहीं मिलता था लेकिन इसे आसान बनाते हुए इस सुविधा को भी चालू कर दिया गया है। इसके अनुसार अगर परिवार मे पहले से ही एक कनेक्शन है और दूसरा कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उसी पते पर परिवार के दूसरे सदस्य को दूसरा कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया भी काफी आसान बना दी गई है, आपको अपना आधार कार्ड और कनेक्शन के दस्तावेजों की काॅपी जमा करनी होगी। इस सुविधा के अनुसार आप देश के किसी भी कोने में हों आपको दूसरा कनेक्शन आपके निवास पर मिल सकता है। इसके साथ ही कनेक्शन पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है।
एक ही पते पर कई कनेक्शन
जरूरत के अनुसार अगर आपका परिवार बड़ा है और एक कनेक्शन से आपका गुजारा नहीं हो पाता या कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो इस सुविधा का लाभ आप भी उठा सकते हैं। एक ही पते पर आप अपनी जरूरत के अनुसार कई कनेक्शन ले सकते हैं। इसका कारण यह है कि बहुत से परिवार ऐसे हैं कि वह एक ही पते पर तो रहते हैं लेकिन उनका परिवार अलग-अलग होता है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कई तरह के लाभ भी मिले हैं, इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी कई तरह की छूट दे रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना पर रियायत भी दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।
आवेदन करने का तरीका
अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आप सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाएं। यहां होम पर डाउनलोड फाॅर्म का ऑप्शन दिख जाएगा वहां से उस फाॅर्म को डाउनलोड कर लें। इस फाॅर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर लें। जब यह फाॅर्म भरा जाए तो आपको एक ओटीपी जनरेट करना होगा। अब इस फाॅर्म को लेकर आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कर दें और साथ में मांगी कयी अहम दस्तावेजों की जानकार भी दे।