Hyderabad Lok Sabha Election 2024 Result: असुदद्दीन ओवैसी ने जीत की दर्ज, माध्वी लता को 3 लाख वोटों से हराया
Hyderabad Lok Sabha Election 2024 Result: तेलंगाना की हैदराबाद सीट यहां के सांसद व एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की वजह से चर्चाओं में रहती है, लेकिन इस बार भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 07:55:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Jun 2024 09:47:44 PM (IST)
Hyderabad Lok Sabha Election 2024 Result: हैदराबाद में माधवी लता व ओवैसी में कड़ी टक्कर। HighLights
- Lok Sabha Election Result 2024: ओवैसी को भाजपा की माधवी लता ने दी कड़ी टक्कर।
- Lok Sabha Chunav 2024 Results: 2019 में ओवैसी ने जीती थी हैदराबाद लोकसभा सीट।
- Lok Sabha Results 2024: 1984 से हैदराबाद पर है ओवैसी परिवार का कब्जा।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। Hyderabad Lok Sabha Election 2024 Result: तेलंगाना की हैदराबाद सीट असुदद्दीन ओवैसी ने जीत ली है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी माधवी लता से 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से हरा दिया है। औवेसी को 6 लाख 61 हजार 981 वोट मिले हैं। माधवी लता के पक्ष में 3 लाख 23 हजार 894 वोट मिले हैं।
इन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला
हैदराबाद सीट पर असुदद्दीन ओवैसी व माधवी लता के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ही उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत शब्दों के तीर छोड़े। माधवी लता के खिलाफ चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से केस हो गया। हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में यानि 13 मई को मतदान हुआ था। इस दौरान माधवी लता ने बुर्का पहनकर आई मतदाताओं का बुर्का हटा-हटाकर मतदान पत्र से मिलान किया, जिसका भारी विरोध भी हुआ था।
2019 में किसने पाई थी विजय
2019 के लोकसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा के उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव पवार के बीच मुकाबला था। ओवैसी ने भगवंत राव पवार को हरा दिया था।