Lok Sabha Chunav Polling News live: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, पश्चिम बंगाल में 4, दमन दीव और दादरा एवं नागर हवेली में 2 सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों व 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों का भविष्य तय होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि आज के मतदान की प्रतिक्रिया एनडीए द्वारा अब तक सभी चरणों में बनाए गए उत्कृष्ट गति की पुष्टि करती है। असम में आज जिन 4 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से एनडीए तीन सीटें जीतेगी। चौथी सीट पर मुकाबला है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वे (विपक्ष) जो बयान दे रहे हैं उससे पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं। लालू प्रसाद यादव खुलेआम कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।
#WATCH | BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla says, ...The statements they (opposition) are giving show that they are under pressure due to the vote bank. Lalu Prasad Yadav is openly saying that Muslims should get complete reservations... pic.twitter.com/3HuccT4vhx
— ANI (@ANI) May 7, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वे (विपक्ष) जो बयान दे रहे हैं उससे पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं। लालू प्रसाद यादव खुलेआम कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।
#WATCH | BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla says, ...The statements they (opposition) are giving show that they are under pressure due to the vote bank. Lalu Prasad Yadav is openly saying that Muslims should get complete reservations... pic.twitter.com/3HuccT4vhx
— ANI (@ANI) May 7, 2024
संभल के डीएम मनीष बंसल ने कहा कि संभल लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ बदायूं के गुनौर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। किसी भी बूथ पर कोई घटना सामने नहीं आई है। फिलहाल सभी जगह पार्टियां अपने-अपने बूथों पर मशीनों को सील कर रही हैं। सुरक्षा नियमों का अनुपालन और बसों के माध्यम से उनकी रवानगी शुरू हो गई है। आज रात हम सभी मशीनें एकत्र कर उन्हें सील कर देंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: DM Sambhal, Manish Bansal says, Voting has been completed peacefully in Sambhal Lok Sabha constituency as well as in Gunaur Assembly constituency of Badaun. No incident has come to notice at any booth. The parties everywhere are currently sealing the… pic.twitter.com/4SmyKNjjCQ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
तीसरे चरण में 6 बजे तक का वोटर टर्नआउट असम 75.01%, बिहार 56.41%, छत्तीसगढ़ 66.92%, दादर-नागर हवेली और दमन-दीप 65.23%, गोवा 72.98%, गुजरात 55.83%, कर्नाटक 66.26%, मध्य प्रदेश 62.48%, महाराष्ट्र 53.74%, उत्तर प्रदेश 57.30%, वेस्ट बंगाल 73.93%
पुणे सिटी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और राकांपा नेता रूपाली चाकणकर के खिलाफ ईवीएम के सामने आरती करने के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
गोवा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मेरे अनुमान के अनुसार, हम आज राज्य में 75% मतदान दर्ज करेंगे। लोगों ने पीएम मोदी और विकसित भारत के लिए वोट किया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र सांकले में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक होने की उम्मीद है, जो लगभग 88% पहुंच जाएगा। मुझे लगता है कि इस बार गोवा में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज जाएगा।
#WATCH | On #LokSabhaElections2024, Goa CM & BJP leader Pramod Sawant says, As per my estimate, we will record 75% voting in the state today. People have voted for Modi ji and Viksit Bharat. Voter turnout is expected to be highest in my constituency of Sankley reaching… pic.twitter.com/b9yU6ElH12
— ANI (@ANI) May 7, 2024
तीसरे चरण में पांच बजे तक असम 74.86%, बिहार 56.01%, छत्तीसगढ़ 66.87%, दादर-नागर हवेली और दमन-दीप 65.23%, गोवा 72.52%, गुजरात 55.22%, कर्नाटक 66.05%, मध्य प्रदेश 62.28%, महाराष्ट्र 53.40%, उत्तर प्रदेश 55.13%, वेस्ट बंगाल 73.93%
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपना वोट डाला। वह भाजपा के गुना प्रत्याशी हैं।
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia casts his vote in Lok Sabha elections in Madhya Pradesh's Gwalior#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6dibICpMft
— ANI (@ANI) May 7, 2024
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा अपनी पत्नी व भाजपा नेता रीवाबा जाडेजा के साथ वोट डालने पहुंचे हैं।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: Indian cricketer Ravindra Jadeja arrives to cast his vote with his wife Rivaba Jadeja. pic.twitter.com/1ZTCzjCbhx
— ANI (@ANI) May 7, 2024
मल्काजगिरि लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एटाला राजेंदर ने कहा कि मल्काजगिरि में होने वाले चुनावों में, भाजपा जीतने जा रही है। कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों का इस्तेमाल कर फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ नहीं होगा। अगर रेवंत रेड्डी बहस के लिए तैयार हैं, हम उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियां बता सकते हैं। आरक्षण पर कांग्रेस झूठ बोल रही है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि चुनाव निष्पक्ष हो। जहां भी फर्जी वोटिंग हुई, हमारे लोगों ने उसका विरोध किया। मशीन (ईवीएम) तो मशीन होती है। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मुझे ईवीएम पर आपत्ति है। उस मशीन में आप देख नहीं सकते कि वोट कहां जा रहा है। वीवीपैट मशीन में सॉफ्टवेयर है, वो सॉफ्टवेयर तय करता है कि क्या होगा। मैं जो करूंगा, सॉफ्टवेयर जो चाहेगा वही प्रिंट होगा और वही काउंट होगा।
#WATCH | Rajgarh, Madhya Pradesh | Congress leader Digvijaya Singh says, We are trying that election to be held impartial. Wherever bogus voting happened, our people opposed it... A machine (EVM) is a machine, I have always been saying that I have objections to EVMs. In that… pic.twitter.com/RQvqzA4rIV
— ANI (@ANI) May 7, 2024
केंद्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, जो देश को वैश्विक मंच पर ले गए हैं और देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास करती है। यहां तक कि चुनाव आयोग भी चाहता था कि मतदाता मतदान प्रतिशत बढ़े और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Guna, Jyotiraditya Scindia says, I have full faith in PM Narendra Modi's leadership which has taken the country to the global platform and the people of the country believe in PM Modi... Even the Election… pic.twitter.com/U3GuKiaNzP
— ANI (@ANI) May 7, 2024
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें। मैं निश्चित रूप से चुनाव मैदान में हूं, पिछली बार यह मेरे लिए था, लेकिन इस बार मैं एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहा हूं। हम एनडीए का अभिन्न अंग हैं, हम चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनें। विपक्ष चाहे कुछ भी कहे, लेकिन इस आम चुनाव में पीएम मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
#WATCH | Khagaria, Bihar: Rashtriya Lok Janshakti Party leader Prince Raj says, I appeal to people to come out and vote in large numbers. I am in the election field for sure, last time it was for myself but this time I am campaigning for the NDA candidates... We are an integral… pic.twitter.com/OcgoqmVx7P
— ANI (@ANI) May 7, 2024
तीसरे चरण में तीन बजे तक असम 63.08%, बिहार 46.69%, छत्तीसगढ़ 58.19%, दादर-नागर हवेली और दमन-दीप 52.43%, गोवा 61.39%, गुजरात 47.03%, कर्नाटक 54.20%, मध्य प्रदेश 54.09%, महाराष्ट्र 42.63%, उत्तर प्रदेश 46.78%, वेस्ट बंगाल 63.11%
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डालने पहुंचे। एनडीए ने कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Kamrup: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma arrives to cast his vote in Barpeta Parliamentary Constituency.
— ANI (@ANI) May 7, 2024
NDA has fielded Asom Gana Parishad (AGP) candidate Phani Bhusan Choudhury against Congress' Deep Bayan.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OJFtpeIKdM
गुजरात के नडियाद में अंकित सोनी ने मतदान किया। यह कोई साधारण मतदाता नहीं, बल्कि मतदान के प्रति सबसे बड़ी प्रेरणा है। दरअसल, 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण अंकित ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। उन्होंने पैर से वोट किया और मतदान कर्मियों ने पैर पर ही स्याही लगाई।
अंकित ने कहा, अपने शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से मैंने स्नातक, सीएस किया। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।
#WATCH | Nadiad, Gujarat: Ankit Soni, a voter, casts his vote through his feet at a polling booth in Nadiad
— ANI (@ANI) May 7, 2024
He says, "I lost both my hands due to electric shock 20 years ago. With the blessings of my teachers and guru, I did my graduation, CS... I appeal to people to come out… pic.twitter.com/UPx8G5MTPz
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के सैफई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
उद्योगपति गौतम अडाणी ने अहमदाबाद में मतदान किया।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Adani group chairman Gautam Adani stands in a queue as he awaits his turn to cast his vote for the third phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/coRCLqnHmH
— ANI (@ANI) May 7, 2024
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के करहल के गांव उधन्ना स्थित मतदान केंद्र पर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। जिसमें कहा गया है कि भाजपा के पूर्व प्रधान द्वारा मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। ट्वीट में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा गया है।
पटना में बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''वोट हमारी तरफ हैं। वे (मोदी और भाजपा) कह रहे हैं कि बिहार में जंगल राज आ जाएगा, क्योंकि वे डरे हुए हैं। वे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वे चाहते हैं संविधान और लोकतंत्र खत्म करो।'
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "The votes are on our side... They are saying that there will be 'Jungle Raj' because they are scared, they are trying to instigate... They want to finish the Constitution and democracy... 'Are toh reservation… pic.twitter.com/TdrHFhy2sB
— ANI (@ANI) May 7, 2024
सैफई (उत्तर प्रदेश) में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, '...बीजेपी की बहुत बुरी हार होने वाली है, क्योंकि किसान, युवा, व्यापारी, हर वर्ग के लोग उनसे परेशान हैं।'
#WATCH | Saifai, Uttar Pradesh: After casting his vote, SP chief Akhilesh Yadav says, "...BJP is going to have a very bad defeat because farmers, youth, businessmen, people of every section are upset with them."#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/7zOrDMp13E
— ANI (@ANI) May 7, 2024
अमित शाह ने गांधीनगर के नारायणपुर केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसके बाद कामेश्वर शिव मंदिर में जाकर पूजा-आरती की। शाह ने कहा- 'आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मैं देश भर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से भी हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और एक स्थिर सरकार चुनें। एक सुरक्षित, समृद्ध देश देने वाली सरकार। ऐसी सरकार चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, गरीबी मिटाना चाहती हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो और भारत को हर क्षेत्र में नंबर एक पर ले जाना चाहती हो।'
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah shows victory sign after casting his vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Union HM and senior BJP leader Amit Shah is the party's candidate from the Gandhinagar Lok Sabha seat. Congress has fielded its party secretary Sonal Patel from… pic.twitter.com/JG6y0a2iiJ
#WATCH | Union HM Amit Shah says, "Today is the voting for the third phase of Lok Sabha elections. I would like to make a heartfelt appeal to all the voters across the country and also to the voters of Gujarat to come forward and participate in this festival of democracy and… pic.twitter.com/94hA0Wcez1
— ANI (@ANI) May 7, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित शाह नारायणपुरा में मतदान करेंगे।
तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, गोवा की दो, मध्य प्रदेश की नौ, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की चार, दादर और नगर हवेली व दमन और दीव की दो सीटों पर मतदान हो रहा है।
अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, 'मैं अपना वोट डालने के लिए मुंबई से लातूर आया। सभी को अपने घरों से बाहर आना चाहिए और वोट डालना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है। सभी को वोट जरूर देना चाहिए।'
#WATCH | Latur, Maharashtra: Actor Riteish Deshmukh says, "I came to Latur from Mumbai to cast my vote. Everyone should come out of their houses and cast votes. Today is an important day. Everyone should definitely vote..." pic.twitter.com/nZLk4cxmNM
— ANI (@ANI) May 7, 2024
मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने वाले सभी लोग अभिनन्दन के अधिकारी हैं। मेरा सभी से आग्रह है कि आज गुजरात में और देश में जहां-जहां भी मतदान है, वहां बहुत भारी मात्रा में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाएं।
मतदान केंद्र पर बच्चों से मिले पीएम मोदी
तस्वीरोें में पीएम मोदी का मतदान
पीएम मोदी ने एक आम मतदाता की तरह गांधीनगर के रानिप मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देखिए वीडियो
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for #LokSabhaElections2024 at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/i057pygTkJ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat to cast his vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/eg9MaQ1hQS
पीएम मोदी गांधीनगर के रानिप पहुंचे। नियमों के मुताबिक, उन्होंने अपनी गाड़ी मतदान केंद्र से दूर रुकवाई और पैदल मतदान करने पहुंचे। अमित शाह ने यहां उनका स्वागत किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat to cast his vote for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9vTO4ZilQv
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम मोदी गांधीनगर में राजभवन से रवाना हो गए हैं। वे रानिप मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from Raj Bhavan in Gandhinagar, Gujarat
— ANI (@ANI) May 7, 2024
PM will cast his vote for #LokSabhaElections2024 at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad pic.twitter.com/C98ifWZkxT
गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटे हैं। आज 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। सूरत में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया है, क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द हो गया था और शेष सभी प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था।
गांधीनगर में पीएम मोदी का मतदान केंद्र रानिप है, तो अमित शाह नारायणपुरा में मतदान करते हैं। अमित शाह पहले रानिप पहुंचे और पीएम मोदी का इंतजार करने लगे। अमित शाह देश के इकलौते ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनका वोटर पीएम मोदी जैसा शख्स है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Prime Minister Narendra Modi will also arrive here to cast his vote for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/spoLB86e3c
थर्ड जेंडर / ट्रांस जेंडर कांस्टेबल सबूरी शंकर रायपुर के बूथ क्रमांक 243 में मतदान करने के लिए व्यवस्था में लगी हैं। चुनाव अधिकारियों ने पोलिंग बूथ पर एजेंटों को मतदान की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।
पीएम मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में संदेश पोस्ट कर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा- तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।
तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने मतदान से पहले कहा, 'हम कम से कम 25 से 26 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।'
#WATCH | Former Karnataka CM and BJP leader BS Yediyurappa says, "We are going to win a minimum 25 to 26 Lok Sabha constituency..."#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/OzKjFJKI3V
— ANI (@ANI) May 7, 2024
गुजरात की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में मतदान करेंगे।
इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रल्हाद जोशी, डिंपल यादव की सीटों पर मतदान होगा। मतदाता उनका भविष्य अपने मताधिकार से तय करेंगे।
कर्नाटक की कलबुर्गी रिटर्निंग ऑफिसर फौजिया तरन्नुम ने कहा कि जिले भर के 9 मस्टरिंग केंद्रों पर सभी टीमें पहले ही इकट्ठी हो चुकी हैं। सभी पोलिंग पार्टियां आ चुकी हैं। मशीनें और अंतिम सामग्री तैयार हैं। हर मस्टरिंग सेंटर पर हमने विशेष सावधानी बरती है। हमारे पास चल रही लू के कारण एक एम्बुलेंस और मेडिकल टीम तैयार है। इस संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र में हमने छायादार क्षेत्रों की पहचान की है।
#WATCH | Fauzia Tarnum, Returning officer says, All the teams have already assembled at the 9 mustering centres across the district...all the polling parties have come...machines and end material are ready. Every mustering centre we have taken special precautions...we have an… https://t.co/PjgF9aCD8R pic.twitter.com/j7PqeIKgxM
— ANI (@ANI) May 6, 2024