LockDown News Today 31 March 2020 Live: भारत में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़े के मुताबिक, कुल संख्या 1300 पार हो गया है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल और केरल में मौत के नए केस सामने आए। इसके साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 230 केस सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि देशभर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि इन कोशिशों की वजह से भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण उतना नहीं फैला है, जितना बाकी देशों में। पढ़िए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी ताजा खबरें -
राजधानी दिल्ली में डॉक्टर को हुआ कोरोना: दिल्ली के बाबरपुर में एक मोहल्ल क्लीनिक में डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब उन मरीजों की तलाश की जा रही है, जिनका इलाज हाल के दिनों में उन्होंने किया है।
Delhi: A Doctor of Mohalla Clinic in Babarpur has tested positive for #Coronavirus. A notice has been put up in the area asking patients who had visited the clinic between 12th to 20th March, should self-quarantine at home for the next 15 days. pic.twitter.com/pFDFaLjE7f
— ANI (@ANI) March 31, 2020
पटना से पैदल नालंदा पहुंचे युवक ने दम तोड़ा: इस्लामपुर के ढेकवाहा पंचायत के रूपनचक गांव में मंगलवार की सुबह एक 23 साल के युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वह बुखार व सर्दी-खांसी से पीड़ित था। आशंका कोरोना से संक्रमित होने की है। इस कारण कोई भी उसके शव के पास फटक नहीं रह है। एसपी नीलेश कुमार गांव से 3 किमी दूर एक स्कूल में कैम्प कर रहे हैं। पर्सनल प्रोटेक्शन किट के साथ मेडिकल टीम बुलाई गई है। वही युवक के शव को बिहारशरीफ लाएगी और उसका स्लाइवा टेस्ट के लिए पटना भेजा जाएगा।
अलीगढ़ में व्यवस्था न होने पर आइसोलेशन होम से चले गए 200 लोग: अकराबाद के हबीब खां इंटर कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन होम में खाने-पीने की व्यवस्था न होने के चलते 200 लोग चले गए। इन्हें सोमवार की शाम यहां लाया गया था। दूसरे जिलों के इन लोगों ने देर शाम अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा भी किया था,लेकिन तब आश्वासन देकर अधिकारियों ने इन्हें शांत कर दिया था। सुबह ये लोग कहां चले गए, यह पता लगाने में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं।
बिहार में एक और संक्रमित मिला, कुल संख्या हुई 16: आरएमआरआई में मंगलवार की सुबह हुई 44 नमूनों की जांच में 43 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। 35 वर्षीय गोपालगंज निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसका सैंपल गोपालगंज से ही आरएमआरआइ भेजा गया था। युवक गोपालगंज में ही भर्ती है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन:बिहार में COVID19 के संदिग्धों की जानकारी देने वाले युवक की निर्मम हत्या की खबर बेहद दु:खद है।इस मुश्किल घड़ी में हमें एक समाज के तौर पर एकजुट खड़े होने की जरूरत है। इस पर ही भारतीय समाज का भविष्य निर्भर करता है।अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें। https://t.co/mWeBnrb6cj pic.twitter.com/IHznsSCQko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
सोमवार को दिल्ली में एक ही दिन सामने आए 25 नए मामले: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच सोमवार को 25 और नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 18 कोरोना पीड़ित निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल होने वाले हैं, जबकि सात मरीज अलग-अलग जगहों से हैं। यह एक दिन में अब तक सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले रविवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह पिछले दो दिनों में ही 48 मामले सामने आ चुके हैं। अचानक मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि महानिदेशालय का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।
मुंबई से घर आए लोगों की सूचना देने पर हत्या: कोरोना संकट के बीच बिहार के सीतामढ़ी में मुंबई से आए दो लोगों के बारे में हेल्पलाइन को सूचना देने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। बबलू कुमार को आरोपितों ने पीटकर मार डाला। इस बाबत भाई गुड्डू कुमार सिह ने सोमवार को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित मुन्ना महतो व सुधीर महतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, ठागा महतो, विलास कुमार, दीपक महतो व मदन महतो फरार हैं।