
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले अपने संसदीय क्षेत्र में करीब 1500 करोड़ का विकास कार्यों की सौगात दी। अगले दिन यानि शुक्रवार को पीएम मोदी ने गुजरात में रेलवे से जुड़े 1100 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में शामिल रहीं, अहमदाबाद की अत्याधुनिक साइंस सिटी, गांधीनगर में पांच सितारा होटल वाला रेलवे स्टेशन। पांच सितारा होटल गांधीनगर रेलवे स्टेशन का हिस्सा है, जबकि अहमदाबाद में साइंस सिटी का विस्तार तीन नए आकर्षणों के साथ किया गया है: एक एकेटिक गैलरी, एक रोबोटिक गैलरी और एक नेचर पार्क। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा भी लिया, जहां कभी वे चाय बेचा करते थे।
जानिए क्या खास है पांच सितारा होटल में
रेल मंत्रालय और गांधीनगर रेलवे और शहरी विकास निगम ने संयुक्त रूप से गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर एक पांच सितारा लक्जरी होटल विकसित किया है। लग्जरी होटल में 318 कमरे हैं और यह 7,400 वर्ग मीटर में फैला है। इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। होटल 250 फीट ऊंचा है और इसे गुजरात सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) के रूप में विकसित किया गया है। परियोजना में शामिल अधिकारियों के मुताबिक कि होटल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी करेगा। यहां सेमिनार और सम्मेलनों भी आयोजित किए जा सकेंगे।
पीएम मोदी का जन्मस्थान है वडनगर
इसी तरह गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन का नया रूप भी आज सामने आ जाएगा। वडनगर शहर पीएम मोदी का जन्मस्थान भी है। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी ने अक्सर उल्लेख किया था कि वह बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे।