Umesh Pal Murder Case: अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम को घेरे जाने की सूचना, हो सकता है एनकाउंटर
LIVE Umesh Pal Murder Case: यूपी एटीएस की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं कई है कि गुड्डू मुस्लिम कहां है?
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 14 Apr 2023 07:31:49 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Apr 2023 10:54:44 AM (IST)
Bomber Guddu Muslim in possession of UP STF Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा खब यह है कि हत्याकांड में मुख्य आरोपी बाहुबली अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब इसी मामले में बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी यूपी एटीएस ने घेर लिया है। कहा जा रहा है कि यदि गुड्डू मुस्लिम ने भी सरेंडर नहीं किया तो, किसी भी वक्त उसके भी एनकाउंटर की खबर आ सकती है। पढ़िए पूरे मामले से जुड़ा अपडेट
Umesh Pal Murder Case: LIVE Updates
यूपी एटीएस की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं कई है कि गुड्डू मुस्लिम कहां है और क्या पुलिस ने उसे भी घेर लिया है।
इस बीच, असद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। उसका शव झांसी से उसके नाना और मौसा प्रयागराज लाएंगे। सूचा है कि अतीक को असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है।
असद के साथ ढेर हुए शूटर गुलाम मोहम्मद के भाई राहिल हसन ने कहा कि भाई ने आपराधिक कृत्य कर परिवार को कलंकित किया है। उसकी कारगुजारी से परिवार के लोग दुखी हैं। अम्मी ने पहले ही कहा था कि अगर गुलाम मुठभेड़ में मारा गया तो उसका मुंह नहीं देखेंगी। घरवाले उसका शव नहीं लेंगे।
असद एनकाउंटर: वकील बनाकर विदेश भेजना चाहता था परिवार
इस बीच, असद को लेकर नए खुलासे जारी हैं।अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे के लिए पहला ही केस आखिरी साबित हुआ। असद के बारे में बताते हैं कि वह दस साल की उम्र से ही फायरिग करने लगा था।
पारिवारिक लोगों ने बताया कि अतीक असद को वकालत के पेशे में लाना चाहता था। इसके लिए उसे विदेश भेजने को तैयार था। उसे लंदन के एक कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका मिला, लेकिन उसका पासपोर्ट नहीं बन सका। पिता व चाचा के आपराधिक इतिहास की वजह से आवेदन खारिज हो गया था।