LIVE Rajkot TRP Game Zone fire: सामने आई राजकोट अग्निकांड की असली वजह, हजारों लीटर पेट्रोल-डीजल के बीच चल रहा था वेल्डिंग का काम, मौके पर पहुंचे CM
गुजरात के राजकोट स्थित टीआरपी गेमिग जोन में शनिवार को भीषण आग लगने से 12 बच्चों समेत कम-से-कम 35 लोगों की मौत हो गई।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 26 May 2024 07:56:11 AM (IST)
Updated Date: Sun, 26 May 2024 10:12:23 AM (IST)
Rajkot News Update: गर्मी की छुट्टी और शनिवार का दिन होने के कारण बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस बीच फाइबर से बना गेमिग जोन देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। HighLights
- राजकोट अग्निकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे
- गुजरात के सभी गेमिंग जोन बंद किए गए
- राजकोट गेमिंग जोन मालिक, मैनजर समेत तीन गिरफ्तार
एजेंसी, राजकोट (Rajkot TRP Game Zone fire)। गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि यहां जनरेटर चलने के लिए 2000 लीटर डीजल स्टोर किया गया था। यही नहीं, गो कार रेसिंग में उपयोग करने के लिए 1500 लीटर पेट्रोल भी रखा गया था। इस बीच, वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था। माना जा रहा है कि इस कारण यह अग्निकांड हुआ। आग ऐसी भड़की कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला।
बता दें, हादसे में अब तक बच्चों समेत कुल 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। एक शख्स अभी भी लापता बताया जा रहा है। कहीं-कहीं मृतक संख्या 35 बताई जा रही है।
Rajkot TRP Game Zone fire LIVE Updates: 99 रुपए एंट्री फीस और भारी भीड़
रविवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल और गृह मंत्री मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की।
गुजरात पुलिस ने गेम जोन के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे गुजरात के गेम जोन को बंद कर दिया है। जिस गेम जोन में यह
भीषण हादसा हुआ, वह गैरकानूनी रूप से चलाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार होने के कारण यहां काफी भीड़ थी। 99 रुपए एंट्री फीस रखी गई थी। जहां यह गेमिंग जोन स्थित है, वहां के ऊपरी भाग में काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के रूप में ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण आग भड़क गई और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।