अविश्वास प्रस्ताव का इतिहास
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में मंजूर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में प्रह्लाद जोशी और अर्जुनराम मेघवाल शामिल रहे।
संसद परिसर में आप सांसद राघव चड्ढा को कौए ने पहुंचाई चोट
#WATCH | Lok Sabha Speaker Om Birla allows the No Confidence Motion against Government moved by the Opposition.
— ANI (@ANI) July 26, 2023
Speaker says, "I will discuss with the leaders of all parties and inform of you of an appropriate time to take this up for discussion." pic.twitter.com/vsUmR42Kmz
लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री को मणिपुर मुद्दे पर बयान देना चाहिए। वे सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है।
#WATCH प्रधानमंत्री को इसपर(मणिपुर मुद्दे) बयान देना चाहिए। वे(प्रधानमंत्री मोदी) सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है: लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/GtPpeiqBUD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पीएम मोदी का पुरानी वीडियो वायरल
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “हम जानते हैं कि लोकसभा में नंबर हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन लोकतंत्र सिर्फ नंबर्स के बारे में नहीं है। मणिपुर जल रहा है और लोग पीएम के बोलने का इंतजार कर रहे हैं। शायद अविश्वास के बहाने उन्हें कुछ बोलने पर मजबूर किया जा सकता है। यही सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।”
#WATCH | RJD MP Manoj Jha says, "...We know that the numbers are not in our favour but democracy is not just about numbers. Manipur is burning and people are waiting for the PM to speak...Perhaps under the pretext of No Confidence Motion, he can be made to speak something. That… pic.twitter.com/jDUmZjVkjG
— ANI (@ANI) July 26, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “लोगों को पीएम मोदी और बीजेपी पर भरोसा है। वे पिछले कार्यकाल में भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। इस देश की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।”
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "People have confidence in PM Modi and BJP. They brought a No Confidence Motion in the last term as well. People of this country taught them a lesson." pic.twitter.com/GCemoT5gLT
— ANI (@ANI) July 26, 2023
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “अविश्वास प्रस्ताव आने दीजिए, सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है। हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं। सत्र शुरू होने से पहले, वे चर्चा चाहते थे। जब हम सहमत हुए, तो उन्होंने नियमों का मुद्दा उठाया। जब हम नियमों पर सहमत हुए, तो उन्होंने नया मुद्दा लाया कि पीएम आएं और चर्चा शुरू करें। मुझे लगता है कि ये सब बहाने हैं।”
#WATCH | Union Minister of State for Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal says, "...Let the No Confidence Motion come, Government is ready for every situation. We do want a discussion on Manipur...Before the commencement of the session, they wanted a discussion. When we… https://t.co/mR8A6ZMAiP pic.twitter.com/djP6QlsMAw
— ANI (@ANI) July 26, 2023
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा, ''हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।''
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, "We are moving the No Confidence Motion (against the Government)..." pic.twitter.com/1sIB7bHQig
— ANI (@ANI) July 26, 2023
असम की कलियाबोर सीट से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है। लोकसभा महासचिव को प्रस्ताव भेज दिया गया है। गौरव ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे।
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'भारत के संसदीय इतिहास में कई बार संसद के भीतर बहस, संवाद और चर्चा के महत्वपूर्ण प्रावधानों का प्रयोग गया है। नतीजा कुछ भी हो, लेकिन इनका एकमात्र उद्देश्य भारत के प्रधानमंत्री को संसद में आने और लोगों तथा लोकसभा के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देने के लिए मजबूर किया जाना है। मुझे लगता है कि ये संसदीय प्रावधान वास्तव में भारत के लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। इस तरह सरकार पर लोकसभा में आने और सवालों के जवाब देने के लिए बार-बार दबाव डालना चाहिए।”
#WATCH | On Opposition bringing a no-confidence motion against Govt in Lok Sabha today, AAP MP Raghav Chadha says, "Many a time in India's Parliamentary history, critical instruments of debate, dialogue and discussion within Parliament are exercised. Regardless of the outcome of… pic.twitter.com/V0WmsGSNKC
— ANI (@ANI) July 26, 2023
कांग्रेस ने बुधवार सुबह 10:30 बजे पार्टी के संसदीय कार्यालय में अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। पार्टी पहले ही सांसदों को संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर चुकी है।
संविधान के अनुसार, कोई भी सांसद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकता है। प्रस्ताव सूचीबद्ध होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सदन के भीतर इसकी जानकारी देंगे और उसी समय कम से कम 50 सांसदों को प्रस्ताव के समर्थन में हामी भरनी होगी। फिर बहस की तारीख तय होती है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि पिछली बार जब वे अविश्वास प्रस्ताव लाए थे तो भाजपा 300 से अधिक सीटों के साथ मजबूत बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई थी। इस बार अविश्वास प्रस्ताव लाए तो हमें 350 से अधिक सीटें मिलेंगी।”
अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने से पहले 50 सांसदों का समर्थन जरूरी है। कांग्रेस ने यह समर्थन जुटा लिया है। इसका अर्थ यह है कि आज लोकसभा में प्रस्ताव पेश करने में कोई समस्या नहीं होगी।
मणिपुर पर संसद में गतिरोध के बीच विपक्ष बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार रात ये एलान किया। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे नोटिस लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।