वाम दलों ने फूंका चुनावी बिगुल
वाम दलों ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 07 Sep 2015 09:04:34 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Sep 2015 09:10:43 PM (IST)
पटना। वाम दलों ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसी बहाने वाम दलों ने तीसरे मोर्चे का विकल्प यहां की जनता को देने का भरोसा दिया है। छह वाम दल के नेताओं ने सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में आयोजित जन-राजनीतिक सम्मेलन में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लालू-नीतीश को भी निशाने पर लिया।
जिन छह वाम दलों ने 21 सूत्री दृष्टि पत्र के जरिये बिहार को बदलने का भरोसा दिया, उनमें माकपा, भाकपा, माले, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और एसयूसीआइसी शामिल हैं।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बिहार के राजनीतिक इतिहास में वाम दलों की एकजुटता को अभूतपूर्व संयोग बताते हुए यहां की जनता से एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी दलों की सरकारें बनाकर जनता ने देख ली, अब एक मौका वामपंथी पार्टियों को देकर देखें।
मोदी को सांप्रदायिक और नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को फासीवादी बताते हुए उन्होंने तंज कसा। भाकपा के पूर्व महासचिव एबी वर्द्धन ने कॉरपोरेटपस्त और मौकापरस्त ताकतों को खारिज करने की अपील जनता से की। उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को मौकापरस्त बताते हुए लाल झंडे वालों को सावधान रहने की नसीहत दी।