Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में गंभीरता से जुटी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने हंसी-मजाक के लिए भी समय निकाल लिया। इसका जिम्मा संभाला लालू प्रसाद यादव ने, जो पहले से अपने चुटीले संवादों और मजाकिया बयानों के कारण जाने जाते हैं। शुक्रवार पटना में लंबी बैठक और विचार-विमर्श के बाद विपक्षी नेताओं ने एक ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस की। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत सभी नेता मौजूद थे। इस दौरान जहां सभी ने एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दुहराई, वहीं लालू प्रसाद ने इस बातचीत को अचानक राहुल गांधी की तरफ मोड़ दिया।
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि इन्होंने काफी अच्छा काम किया है। देशभर में पैदल यात्रा की। इस दौरान इनकी दाढ़ी भी बढ़ गई। अब थोड़ी छोटी कराई है, ये ठीक है, पर इन्होंने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी। इन्हें शादी कर लेनी चाहिए थी। अभी भी समय बीता नहीं है। आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते, शादी नहीं करते हैं। इसपर राहुल गांधी ने भी कहा कि आपने कह दिया है तो शादी हो जाएगी।
#WATCH | "You didn't listen to my advice earlier. You should have married. It is not too late even today. You must get married," says RJD leader Lalu Yadav to Rahul Gandhi during opposition leaders' press meet in Patna pic.twitter.com/T4HomIpZo5
— ANI (@ANI) June 23, 2023
इस दौरान लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं। गोधरा के बाद अमेरिका ने अपने टूरिस्ट को भारत जाने से मना कर दिया था, ये लोग ये बात कैसे भूल गए। आज देश टूट की कगार पर खड़ा है और देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि ये तो तय है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी का बुरा हाल होने वाला है।
तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में यह तय हुआ कि विपक्षी एकजुटता की इस पहल को और विस्तार देने के लिए अगले माह 10 से 12 जुलाई को विपक्ष की एक बैठक शिमला में होगी। वैसे इस एकता को झटका तब लगा, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही दिल्ली रवाना हो गये। ममता बनर्जी और कांग्रेस में भी मतभेद के संकेत मिले हैं। लेकिन ममता बनर्जी ने मिलकर लड़ने की बात पर सहमति जताई।