आतंकी बुरहान से तुलना से कश्मीर के IAS शाह फैसल नाराज
शाह फैसल ने सोशल मीडिया पर उनकी और बुरहान वानी की तस्वीर को एक साथ मिलाकर दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 17 Jul 2016 11:03:04 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Jul 2016 12:44:24 PM (IST)
नई दिल्ली। सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने सोशल मीडिया पर उनकी और बुरहान वानी की तस्वीर को एक साथ मिलाकर दिखाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कई मीडिया हाउस की जमकर खिंचाई की है।
शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए शाह फैसल ने कहा कि 'जब कोई अपने ही लोगों को मारता है और उन्हें अपंग करता है तो ये एक तरह से खुद को ही बर्बाद करने जैसा है। उन्होंने आगे लिखा कि मेरी तस्वीर को मारे गए आतंकी कमांडर के साथ जोड़कर दिखाने के साथ ही नेशनल मीडिया का एक तबका अपनी हमेशा की बेवकूफी पर उतर आया है, जिसका अंत झूठ, लोगों को बांटने और नफरत फैलाने में ही सामने आता है।'
शाह फैसल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये भी कहा कि ' मेरा नाम इस्तेमाल किए जाने ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था। मैंने IAS की नौकरी दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोपेगैंडा का हिस्सा बनने के लिए नहीं की और अगर ऐसा ही मेरे साथ आगे भी चलता रहा तो मैं आज नहीं तो कल ये नौकरी छोड़ दूंगा।
कश्मीर की ही एक और महिला पुलिस अधिकारी रुवेदा सलन ने भी अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ' कश्मीर का खून इतना सस्ता नहीं है। मैं अपने नॉन-कश्मीरी दोस्तों से रिक्वेस्ट करती हूं कि कुछ भी कह देने या राय बना लेने से पहले कश्मीर का इतिहास पढ़ लें, ये केवल विचारों और धर्मों की लड़ाई नहीं है, ये उससे कहीं आगे की बात है। मैं ये सब अपने बचपन से जो कुछ मैंने देखा है उनसब अनुभवों से कह रही हूं।