एजेंसी, जम्मू (JK Earthquake)। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के लगातार दो झटके महसूस हुए। पहला झटका सुबह 6.45 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। इसके सात मिनट बाद 6.52 बजे 4.6 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया।
भूकंप के झटकों से लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला में था।
अब तक की जानकारी के अनुसार, झटके जम्मू समेत पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किए गए हैं। पुंछ, बारामूला और श्रीनगर में कहीं-कहीं खिड़कियों से कांच टूट गए। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
#earthquake in Jammu&Kashmir 💔💔#Udaipur #UdaipurViolence#Rajinikanth#ArshadWarsi#Prabhas#JusticeForMoumita#TheGoatTrailer#SanaMakbul
#Stree2 #Kalki2898AD#MunawarFaruqui #ElvishYadav #LuvKataria pic.twitter.com/pXWAUiNxy4
— Palash choudhary (@fitpalashh) August 20, 2024