डिजिटल डेस्क, रांची। Hemant Soren News: लापता चर्चा के बीच मंगलवार दोपहर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे। वे सोमवार से लापता थे। रांची पहुंचते ही उन्होंने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की। शनिवार (27 जनवरी) को सीएम सोरेन दिल्ली गए थे। कुछ मीटिंग की थी। उसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं थी। 29 जनवरी (सोमवार) को सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। ईडी ने कुछ डॉक्युमेंट्स,कार और कैश जब्त कर ले गई।
इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना भी मौजूद रही। मीटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 7 विधायक नहीं पहुंचे। वे कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की चर्चा से नाराज हैं। इनमें हेमंत के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन शामिल हैं। बैठक से निकले मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बुधवार को हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी। तब सभी विधायक सीएम आवास पर रहेंगे। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा, इंडी गठबंधन के सभी विधायक मौजूद थे। सभी ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। हम भाजपा को सीएम की कुर्सी तक पहुंचने नहीं देंगे।
जेएमएम नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हम गठबंधन से हैं। हमारी सरकार हैं। ऐसी बैठकें सामान्य हैं। हमने चर्चा की कि सरकार कैसे चलानी है। जनता की अपेक्षाओं को पूरा कैसे करना है।
#WATCH | Ranchi: After the conclusion of the meeting at CM's residence, Jharkhand Minister and JMM leader Mithilesh Thakur says, "We are from the alliance, we are running the government. Such meetings are normal. We discussed how to run the government and meet people's… pic.twitter.com/nnQzEs3inq
— ANI (@ANI) January 30, 2024
हेमंत सोरेन के आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक खत्म हो गई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मौजूदा हालात और ईडी के समन पर चर्चा हुई। सीएम सोरेन से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा।
झारखंड में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। हेमंत सोरेन सीएम पद के लिए पत्नी कल्पना का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, जब 31 जनवरी को ईडी को बुलाया गया तो किसके कहने पर दिल्ली उनके आवास पहुंचे। कहा जा रहा है कि 36 लाख रुपये बरामद हुए। क्या किसी के घर में घुसने के लिए अधिकृत है, उनकी गैरहाजिरी में। सीएम के साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हेमंत सोरेन हिमंत बिस्वा सरमा, अजित पवार या नीतीश कुमार नहीं हैं। वह बहादुर शिबू सोरेन के बेटे हैं।
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी कारणों से दिल्ली गए थे। वह सिर्फ एक सीएम नहीं बल्कि राज्य के एक प्रमुख संस्थान है। बीजेपी द्वारा दिए गए बयान सीआरपीसी 499 पर लागू होते हैं। जिसका अर्थ मानहानि है। हम मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष और सांसद के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करेंगे।
#WATCH | Jharkhand: JMM General Secretary Supriyo Bhattacharya says, "I told you yesterday that CM has gone to Delhi for his personal reasons and would return after his work is done. He is not just a CM but an institution. He is a prime institution of the state. The statements… pic.twitter.com/tWBbjSwZ9i
— ANI (@ANI) January 30, 2024 >
हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर डरे हुए हैं। उन्हें (सीएम सोरेन) डराने की कोशिश की गई, ताकि वे अपने पक्ष में कर सकें। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री ने समय दिया था कि वह 29-31 जनवरी के बीच पेश होंगे, लेकिन फिर भी उनके आवास पर छापा मारा गया। सभी विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।
#WATCH | On ED questioning of Jharkhand CM Hemant Soren, RJD MP Misa Bharti says, "I think the Prime Minister is very scared for 2024 elections...Attempts were made to scare him (Hemant Soren) to get him to their side but perhaps he did not do that. So, this is being done. An… pic.twitter.com/GYOvMMYI0l
— ANI (@ANI) January 30, 2024
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, हमारे लोग एकसाथ हैं। महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। यहां बापू को श्रद्धांजलि देने सीएम आ रहे हैं। आज महात्मा गांधी के कातिल लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कॉन्फिडेंट हैं।
जेएनएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि ये सब रणनीति का है, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता है। तानाशाह से लड़ने के लिए पुख्ता रणनीति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। क्या उन्होंने (बीजेपी) बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लापता होने का मामला दर्ज किया था।