Jharkhand Crime: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Jharkhand Crime यह घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है और गुरुवार देर रात पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। 10 अज्ञात आरोपी फिलहाल फरार है और संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 22 Oct 2022 09:36:33 AM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Oct 2022 09:36:33 AM (IST)
Jharkhand Crime । झारखंड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां चाईबासा इलाके में एक आदिवासी युवती के साथ करीब 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेकराहातु के पास की है। पीड़िता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और चाईबासा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है और गुरुवार देर रात पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। 10 अज्ञात आरोपी फिलहाल फरार है और संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है।
दोस्त के साथ हवाई पट्टी घूमने गई थी युवती
पुलिस ने बताया कि है कि यह वारदात टेकरा हेतु हवाई पट्टी के पास हुई है। चाईबासा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती अपने दोस्त के साथ हवाई पट्टी घूमने गई थी, तभी वहां सुनसान इलाके में मौजूद 8-10 लोगों ने उसके दोस्त को डरा धमकाकर भगा दिया और युवती को दूर सुनसान इलाके में लेकर 10 लोगों ने दुष्कर्म किया। पुलिस को जब सूचना मिली तो सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की। फिलहाल संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई है और पुलिस ने आस-पास के गांव से कुछ युवकों को उठाकर थाना ले गई है।
पीड़ित युवती अस्पताल में भर्ती
पीड़ित युवती को सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है और किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा है कि शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।