Jharkhand: धालभूमगढ़ को मिलेगी एयर कनेक्टिविटी, 100 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट
पहले चरण में 240 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 24 Jan 2019 11:08:50 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jan 2019 11:17:54 PM (IST)
जमशेदपुर। झारखंड के धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि बोइंग विमान इस एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा। डेढ़ वर्ष में यह बनकर तैयार हो जाएगा। 55 एकड़ जमीन सरकार खरीदेगी। जमीन मालिकों को कीमत का चौगुना दाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि धालभूमगढ़ झारखंड के खनिज संपन्ना पूर्वी सिंहभूम जिले का एक शहर है। धालभूमगढ़ में मौजूद द्वितीय विश्र्व युद्ध के समय की बनी हवाई पट्टी अब एक अत्याधुनिक हवाई अड्डे का रूप लेने जा रही है।
पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित धालभूमगढ़ हवाई अड्डे को झारखंड सरकार एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से पहले चरण में 72 किस्म के विमानों की उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा।
पहले चरण में 240 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस 15,000 वर्ग फुट के नए टर्मिनल भवन के अलावा विमानों की पार्किंग हेतु एप्रन, फायर स्टेशन और एटीसी टावर जैसी संबद्ध सुविधाएं शामिल हैं। छह चेक इन काउंटर्स तथा आगमन हेतु एक बेल्ट सहित इस टर्मिनल भवन में व्यस्ततम समय में 150 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी।