Jan Samarth Portal: जानिए क्या है जन समर्थ पोर्टल, आपके लिए कैसे हो सकता है फायदेमंद
Jan Samarth Portal प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, जो पिछले 8 वर्षों में दोनों मंत्रालयों की यात्रा के
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 06 Jun 2022 08:48:03 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Jun 2022 01:17:13 PM (IST)
Jan Samarth Portal । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 जून सोमवार को विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के 'Iconic Week Celebrations' का उद्घाटन करेंगे और क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल जन समर्थ द्वार का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें कि 'Iconic Week Celebrations' 6 जून से 11 जून तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' (AKAM) के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है।
जानें क्या है Jan Samarth Portal
जन समर्थ पोर्टल सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। देश में यह अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म है, जो हितग्राहियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है। जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मार्गदर्शन करके विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को प्रोत्साहित करना है और बेहद आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि Jan Samarth Portal सभी योजनाओं के अंत तक सुनिश्चित कवरेज करता है।
पीएम मोदी जारी करेंगे सिक्कों की विशेष श्रृंखला
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, जो पिछले 8 वर्षों में दोनों मंत्रालयों की यात्रा के बारे में बताएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला भी जारी करेंगे। सिक्कों की इन विशेष श्रृंखलाओं में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (AKAM) के लोगो की थीम होगी और दृष्टिबाधित व्यक्तियों को भी आसानी से पहचाना जा सकेगा। आपको बता दें कि देश भर में 75 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा और प्रत्येक स्थान को वर्चुअल मोड के माध्यम से मुख्य स्थल से जोड़ा जाएगा।