नई दिल्ली। भारत की नंबर 1 शिक्षा वेबसाइट जागरण जोश देश के टॉप इंजीनियरिंग और एमबीए संस्थानों को सम्मानित कर उन्हें रैंकिंग दी है। रैंकिंग के लिए जागरण जोश को दुनिया की सबसे बड़ी अनुसंधान एजेंसियों में से एक टीएनएस ग्लोबल का सहयोग मिला है।
मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। एमएमआई की सीईओ सुकीर्ती गुप्ता ने गुलदस्ता और जागरण के निदेशक भरत गुप्ता ने शाल पहनाकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलिति करके रैंकिंग कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस मौके पर उपेंद्र कुशवाह ने कहा, पहले लोग कहते थे कि इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला करा दीजिए। लेकिन अब लोग कहते हैं कि मेरे पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। मुझे कहीं काम दिला दीजिए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा की क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत है।
इससे पहले दिल्ली में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में सुकीर्ती गुप्ता ने अन्य मेहमानों को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर एक पैनल डिस्कशन में भाग लेते हुए मशहूर लेखक चेतन भगत ने कहा कि जागरण जोश के इस पैनल डिस्कशन से यह उम्मीद होगी कि वो कुछ ऐसे सुझाव दे जो मैं एचआरडी मिनिस्टर के साथ शेयर कर सकूं। ताकि पॉलिसी मेकिंग में उन सुझावों का उपयोग किया जा सके।
डिस्कशन में उन्होंने कहा, उबर ड्राइवर 40 हजार कमाता है, जबकि इंजीनियर 15 कमाता है। इस माइंडसेट को बदलना होगा।
जागरण जोश ने सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग व एमबीए संस्थानों का सर्वेक्षण कुछ महत्वपूर्ण मानदंडों के आधार पर किया है। उन्हें उनकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में रैंकिग दी गई है। बता दें कि जागरण जोश देश के अग्रणी मीडिया समूह संस्थान एमएमआई ऑनलाइन/जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) का हिस्सा है।
विस्तृत जानकारी के लिए फोटो पर क्लिक करें...
किस तरह से दी जा रही रैंकिंग
इंस्टीट्यूट रैंकिंग सर्वे के पहले चरण में उन बी-स्कूलों को सूची में शामिल किया गया है जो सरकारी निकाय/ विश्वविद्यालय (एआईसीटीई और यूजीसी आदि) से मान्यता प्राप्त 2 वर्ष के फुल-टाइम मैनेजमेंट कोर्स कराते हैं। एमबीए इंस्टीट्यूट्स की पात्रता के लिए एक और पहलू जिस पर विचार किया गया, वह था शामिल किए जाने वाले संस्थानों से कम से कम तीन बैच पास हो चुके हों।
विस्तृत जानकारी के लिए फोटो पर क्लिक करें...
दूसरे चरण में अलग-अलग पैमानों पर शॉर्टलिस्ट किए गए एमबीए कॉलेजों के महत्वपूर्ण आंकड़ों के संकलन हेतु डेस्क रिसर्च शामिल है। तथ्यात्मक आंकड़े कई स्रोतों से इकट्ठा किए गए। इसमें एआईसीटीई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट, कॉलेज की वेबसाइट और अन्य प्रामाणिक संसाधन शामिल हैं।
छात्र का अनुभव इंस्टीट्यूट रैंकिंग 2017 का सार है। इस रैंकिंग के अंतिम चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए बी-स्कूलों के लिए उद्योग के अनुभव को जानने के लिए आंकड़ों को इक्ट्ठा किया गया था। इस चरण के लिए, बी-स्कूलों के प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाले कंपनियों के एचआर मैनेजरों से, एमबीए कॉलेजों से उनकी उम्मीदों को समझने के लिए संपर्क किया गया था।