डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूर पैकेज लेकर आता है। इन पैकेज के तहत देश-विदेश में घूमने का मौका मिलता है। इस बीच IRCTC अयोध्या धाम से लेकर नासिक, प्रयागराज समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका दे रहा है।
इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी। इसमें भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से दर्शन कराए जाएंगे। 9 रात और 10 दिन के पैकेज में रहने और खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगी। इस पैकेज में अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, नासिक और उज्जैन में धार्मिक स्थालों पर यात्रा करने का मौका मिलेगा।
इस पैकेज की शुरुआत 5 फरवरी, 2024 से होगी। राजकोट स्ट्रेशन से ट्रेन मिलेगी। 6 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। यहां से होटल पहुंचाया जाएगा। यहां से सरयू नदी पर आरती देखने को मौका मिलेगा। इसके बाद रात को अयोध्या में स्टे होगा। 7 फरवरी को ब्रेकफास्ट के बाद श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन का अवसर मिलेगा। रात को प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।
8 फरवरी को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। होटल में चेकइन करने के बाद त्रिवेणी घाट पर संग्राम में स्नान करने जा सकते हैं। इसके बाद हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद सड़क के रास्ते श्रृंगवेरपुर पहुंचेंगे और मंदिर दर्शन करेंगे। फिर चित्रकूट के लिए रवावा होंगे। यहां रामघाट पहुंचेंगे। रात का स्टे यहीं होगा। 9 फरवरी को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में स्नान करने का मौका मिला इसके बाद सति अनुसुइया आश्राम, गुप्त गोदावरी और हनुमान धारा के दर्शन के लिए जाएंगे। शाम को मानिकपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
Don't miss your chance to visit Shree Ram Janam Bhoomi. The Shree Ram Janam Bhoomi - #Ayodhya, Prayagraj with 03 Jyotirlinga Darshan (WZBGI14) tour starts on 05.02.2024 from Rajkot.
Book now on https://t.co/uf5QpnXMBi
.#dekhoapnadesh #RamLallaVirajman #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/Jzkjl8nDqF
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) January 22, 2024
10 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। शाम को गंगा आरती में हिस्सा लेने के बाद उज्जैन के लिए रवाना होंगे। 11 फरवरी को उज्जैन में महाकाल लोक देख सकते हैं। अगले दिन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, काल भैरव और हरिसिद्धि माता मंदिर के दर्शन कर पाएंगे। 13 फरवरी को आप नासिक पहुंचेंगे। यहां पंचवटी, काला राम मंदिर और त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इसके बाद राज को राजकोट के लिए रवाना होंगे।
स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति का खर्च 20,500 रुपये आएगा। थर्ड एसी में प्रति व्यक्ति 33,000 रुपये खर्च करने होंगे। सेकेंड एसी में प्रति व्यक्ति 46,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।