IRCTC Tour Package: रेलवे का शानदार ऑफर, सिर्फ 37 हजार में करें राजस्थान के कई शहरों की सैर
IRCTC Tour Packages Rajasthan इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को डीलक्स क्लास में सैर कराई जाएगी। वहीं मील प्लान के तहत ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा। वहीं यात्रा के दौरान विमान से भी यात्रा कराई जाएगी। टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट से 24 जनवरी को शाम
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sun, 18 Dec 2022 11:14:02 AM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Dec 2022 11:14:02 AM (IST)
IRCTC Tour Package। साल 2022 जल्द ही खत्म होने वाला है और दिसंबर माह में अधिकांश लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC एक शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आप राजस्थान के कई शहरों जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर और जैसलमेर की सैर कर सकते हैं। IRCTC के मुताबिक इस पैकेज की शुरुआत भोपाल से होगी।
24 जनवरी से शुरू होगा टूर
IRCTC के मुताबिक यर टूर पैकेज 24 जनवरी, 2023 से शुरू होगा। इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल रखा गया है और यात्रियों को इस पैकेज के तहत 9 रात और 10 दिन के लिए सैर कराई जाएगी।
IRCTC Tour Package की खास बातें
पैकेज का नाम- Royal Rajasthan Ex Bhopal (WBA054)
डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर और जैसलमेर
टूर की अवधि- 10 दिन और 9 रात
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को डीलक्स क्लास में सैर कराई जाएगी। वहीं मील प्लान के तहत ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा। वहीं यात्रा के दौरान विमान से भी यात्रा कराई जाएगी। टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट से 24 जनवरी को शाम 5.20 पर रवाना किया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
इस पैकेज के तहत यात्रियों को 35,500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा। अगर अकेले सफर करते हैं तो 57,100 रुपए चुकाने होंगे। अगर 2 लोग टूर पैकेज लेते हैं तो 39,900 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। वहीं तीन लोगों को सैर करने पर 35,500 रुपए देने होंगे। इस एयर टूर पैकेज के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।