Indian Army Operations : सेना ने इस साल अभी तक जम्मू-कश्मीर में 139 आतंकियों को किया ढेर
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ चलाया गया अभियान मई माह में सबसे ज्यादा सफल रहा।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sun, 01 Sep 2019 06:19:19 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Sep 2019 06:31:31 PM (IST)
नई दिल्ली। सेना ने इस वर्ष 8 माह में अगस्त माह तक जम्मू-कश्मीर के 139 आतंकियों का सफाया करने में सफलता प्राप्त की है। रक्षा सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ करते हुए भी कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। इसके अलावा घाटी मेंअलग-अलग मुठभेड़ों में कई आतंकी मारे गए।
आतंकियों के मारे जाने का यह आंकड़ा एक जनवरी से लेकर 29 अगस्त तक का है। आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान इस अवधि में सेना के विभिन्न रैंक के 26 जवान भी शहीद हो गए।
सबसे ज्यादा 8 जवान शहीद
इस वर्ष आठ माह की अवधि में फरवरी माह में सबसे ज्यादा 8 जवान शहीद हुए। अगस्त माह में चलाए गए अभियान में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया तथा एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
सबसे ज्यादा आतंकी मई में मारे गए
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ चलाया गया अभियान मई माह में सबसे ज्यादा सफल रहा। इस अकेले माह में इस वर्ष सबसे ज्यादा 27 आतंकियों का सफाया करने में कामयाबी मिली।
इस वर्ष जनवरी से अगस्त माह के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ से जुड़ी कुल 87 घटनाएं दर्ज की गईं। जुलाई के आखिरी सप्ताह में पाकिस्तानी सेना के कमांडो की बार्डर एक्शन टीम के हमलों को भी सेना ने विफल कर दिया और उसके 4 से ज्यादा कमांडों को मार गिराया।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सीजफायर उल्लंघन
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तो आतंकियों की घुसपैठ कराने के पाकिस्तान की ओर से काफी प्रयास किए गए। 5 अगस्त के बाद पाकिस्तान की ओर सीजफायर उल्लंघन की 222 घटनाएं दर्ज की गईं। जुलाई माह में सबसे ज्यादा 296 सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की गई थीं।