पटना। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक मुंबई में होना है। इससे पहले बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है। मुद्दा यही है कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं।
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा, “मैं चाहता हूं कि यह अविलंब तय हो जाए कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। कुछ और पार्टियां I.N.D.I.A. के साथ आ रही हैं। पुन: हम सब एक साथ मिल-बैठकर निर्णय लेंगे। भाजपा जान चुकी है कि विपक्ष की इस एकजुटता से उसका नुकसान तय है। इसलिए भाजपा के लोगों द्वारा अनाप-शनाप बोला जा रहा। भाजपा के लोग क्या बोलते हैं, हम इस पर ध्यान नहीं देते।”
#WATCH | Bihar Minister Shravan Kumar says "...Nitish Kumar himself does not aspire to become the prime minister. His target is that INDIA alliance should form the govt after 2024 Lok Sabha polls. People from Bihar, Uttar Pradesh and Chhattisgarh are discussing that Nitish Kumar… pic.twitter.com/4ur9HIgi38
— ANI (@ANI) August 26, 2023
मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने मैं जाऊंगा। मैं व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं चाहता हूं। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं मुंबई जाऊंगा। इस बार कुछ और पार्टियां शामिल होंगी। - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar on INDIA alliance meeting to be held in Mumbai; says, "I will be going... There is nothing personal that I want, I just want to unite everyone. I will be going & some more parties will be joining..." pic.twitter.com/pWcAaWUrAO
— ANI (@ANI) August 27, 2023
पहली बार गठबंधन किसी को सत्ता में लाने या सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना, बल्कि यह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्था की रक्षा के लिए बना है। उनको (मोदी सरकार और भाजपा) नीतीश कुमार और कांग्रेस पार्टी की रणनीति के बारे में कुछ पता नहीं है। न तो नीतीश कुमार और न ही हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कभी दावा किया है कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार हैं। विरोधी दल इस तरह की अफवाह फैला रहा है।'
#WATCH | Patna: JDU leader Neeraj Kumar says, "The most important point is that for the first time, a coalition is not formed to bring someone or to remove someone from power. But it is formed to protect the country's democratic values & constitutional body...They do not know… pic.twitter.com/wwY7RewbQ9
— ANI (@ANI) August 27, 2023