"मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। यहां मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा है। मुफ्त बिजली है। महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा है। फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है। केजरीवाल जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ एक चुनौती के रूप में उभरते हैं।"
#WATCH | AAP's Chief National Spokesperson Priyanka Kakkar says, "If you ask me, I would want Arvind Kejriwal to be the Prime Ministerial candidate. Even in such back-breaking inflation, the national capital Delhi has the lowest inflation. There is free water, free education,… pic.twitter.com/vMUquowQU6
— ANI (@ANI) August 30, 2023
वहीं, केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री गोपाल राय ने भी केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन तय करेगा कि पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा। हर दल चाहता है कि उसका शीर्ष नेता पीएम पद का उम्मीदवार बने।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग से दिल्ली सरकार ने किनारा किया। केजरीवाल के बाद दिल्ली में दूसरे नंबर की मंत्री आतिशी ने कक्कड़ की मांग को बताया उनका निजी बयान। आतिशी ने केजरीवाल के पीएम पद की दौड़ में होने की बात का खंडन किया और कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ संविधान और देश को बचाने के लिए विपक्षी गठबंधन में शामिल हुई है।
#WATCH | Mumbai | On a consensus over seat-sharing of INDIA alliance parties for Lok Sabha election, NC president Farooq Abdullah says, "Why do worry? What has to happen, will happen. Only God knows what will happen. We have to make an effort to get a majority."
On BJP's claim… pic.twitter.com/aWnd0gHlCM
— ANI (@ANI) August 30, 2023