एजेंसी, नई दिल्ली (Delhi Lok Sabha Election 2024)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से एक सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप पाठक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
संदीप पाठक ने कहा, योग्यता के आधार पर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन 'गठबंधन धर्म' को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी को 1 सीट और आप को 6 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव देते हैं।
#WATCH | Delhi: On seat sharing, AAP MP Sandeep Pathak says, "...On merit basis, Congress party does not deserve even a single seat in Delhi but keeping in mind the 'dharma of alliance' we are offering them one seat in Delhi. We propose Congress party to fight on 1 seat and AAP… pic.twitter.com/2s48yCssBr
— ANI (@ANI) February 13, 2024
संदीप पाठक ने आगे बताया, सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ दो बैठकें हुईं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद एक महीना बीत चुका है, लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक की जानकारी नहीं है। आज मैं भारी मन से यहां बैठा हूं। हमने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे इस फैसले का सम्मान करेगा।
#WATCH | Delhi: On INDIA alliance, AAP MP Sandeep Pathak says, "We had two official meetings with Congress party regarding seat sharing but there was no result of these meetings. Other than these two official meetings, no other meeting has taken place in the last 1 month. We have… pic.twitter.com/Ti7pjithpm
— ANI (@ANI) February 13, 2024
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक दिल्ली में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।