हैदराबाद के सर्जन रघुराम को बीसी रॉय पुरस्कार
डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर उन्होंने कहा, 'इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने पर मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 08 Feb 2017 07:38:14 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Feb 2017 07:41:43 PM (IST)
हैदराबाद। डॉ. पी. रघुराम को 2016 के प्रतिष्ठित डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार के लिए चुना गया है। मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले डॉ. रघुराम को सामाजिक चिकित्सा राहत क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार की घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. जयश्री मेहता द्वारा डॉ. रघुराम को संबोधित पत्र में की गई।
डॉ. रघुराम केआइएमएस-उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिसीज के निदेशक और उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन के सीईओ भी हैं। डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार भारत में चिकित्सकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
केआइएमएस-उषालक्ष्मी ने बताया कि एक जुलाई को चिकित्सक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यह पुरस्कार देंगे। डॉ. रघुराम तेलुगु राज्यों (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) से यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के चिकित्सक हैं।
यह पुरस्कार देशभर में स्तन संबंधी बीमारियों के इलाज की दिशा में डॉ. रघुराम के उल्लेखनीय योगदान का द्योतक है। उन्होंने कई अलग-अलग पहल के माध्यम से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों को स्तन कैंसर की समय रहते पहचान के महत्व के प्रति जागरूक किया।
डॉ. रघुराम को 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर उन्होंने कहा, 'इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने पर मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता हूं।
यह पुरस्कार मैं अपनी मां डॉ. उषालक्ष्मी और उन तमाम लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने साहस और दृढ़ता के साथ स्तन कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी।'