अटारी बॉर्डर पर लगेगा 51 फीट का 60 क्विंटल वजनी गेट
यह गेट माइल्ड स्टील से तैयार किया गया है और यह सामान्य स्टील से बहुत ज्यादा मजबूत है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 13 Aug 2018 09:03:04 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Aug 2018 09:08:55 AM (IST)
अमृतसर। 1947 में भारत-पाक के बीच अटारी सीमा पर 14 और 15 अगस्त की मध्यरात्रि जहां ड्रम रख कर गेट बनाया गया था, वहां अब देश का सबसे लंबा और मजबूत गेट लगाए जाने का काम अंतिम चरण में है। 90 के दशक में यहां लगाए गए लोहे के गेट का आकार साल 1998 में बढ़ाया गया था और अब इसकी लंबाई को और बढ़ाया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बिल्डर्स कंपनी हेमकुंट बिल्डर्स वर्क ने ऑर्डर हासिल करके गेट लगाने की जिम्मेदारी भल्ला इंजीनियर्स वर्क्स को सौंपी है। कंपनी के आठ एक्सपर्ट पिछले एक सप्ताह से लगातार काम कर रहे हैं। पाक की ओर से भी ऐसा ही गेट लगवाया जा रहा है।
दोनों तरफ से लोग देख सकेंगे रिट्रीट
इन गेटों का डिजाइन ऐसा है कि दोनों तरफ के लोग बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच रोजाना शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को आसानी से देख सकेंगे। हेमकुंट बिल्डर्स के पार्टनर बलदेव सिंह कहते हैं कि यह गेट माइल्ड स्टील से तैयार किया गया है और यह सामान्य स्टील से बहुत ज्यादा मजबूत है। इसमें आठ दिन पहले माहिरों को इस काम पर लगाया गया और बॉर्डर पर लगाए जाने वाला यह गेट स्थापित किए जाने का काम अंतिम चरण में है।मंगलवार शाम तक इसे खड़ा कर दिया जाएगा।
गेट की खासियत
-माइल्ड स्टील से तैयार किया गया
-गेट की ऊंचाई 14 फीट और लंबाई 51 फीट के करीब
-60 क्विंटल वजनी गेट को बनाने पर 22 से 25 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान
अटारी बॉर्डर पर 1958 में बनाई गई थी पुलिस चौकी
1958 में भारत-पाक सीमा अटारी पर एक छोटी सी पुलिस चौकी स्थापित की गई, जो आज भी काहनगढ़ पुलिस चौकी के नाम से मौजूद है। तब यहां पर पुलिस हर आने-जाने वाले से पूछताछ करती थी। 1965 में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की स्थापना के साथ ही यहां पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ को सौंप दी गई और बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच रोजाना शाम को रिट्रीट सेरेमनी का सिलसिला शुरू किया गया।