Union Bank Home Loan: यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति है और होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Union Bank of India से लोन लेना लाभदायक होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस बार Union Bank ने होम लोन की दर को State Bank of India की होम लोन दर से भी कम कर दिया है। Union Bank के अनुसार, नौकरीपेशा लोगों के लिए 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याजा देना होगा।
Union Bank ने इतनी कम होम लोन दर के लिए दो शर्तें भी रखी है। इसके लिए ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 700 से कम होने चाहिए और दूसरी शर्त यह है कि आवेदनकर्ता एक महिला होनी चाहिए। यदि कोई ग्राहक 30 लाख रुपए से ज्यादा और 75 लाख रुपए से कम होम लोन चाहता है तो उसके लिए ब्याज दर 6.95 प्रतिशत होगी। यूनियन बैंक में 75 लाख से ज्यादा का होम लोन लेने पर शुरुआती ब्याज दर 7 प्रतिशत है।
एसबीआई का होम लोन:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में यदि कोई नौकरीपेशा पुरुष होम लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे 6.85 प्रतिशत ब्याज दर चुकानी होगी। इसी प्रकार महिलाओं के लिए भी 30 लाख से कम तक का लोन 6.95 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पिछले दिनों अपने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.9 प्रतिशत की थी। बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.85 प्रतिशत से होती है।
प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC भी 30 लाख रुपए तक का होम लोन 6.95 प्रतिशत ब्याज दर पर दे रहे है, इसके लिए भी जरूरी शर्त यह है कि आवेदनकर्ता महिला होनी चाहिए। 30 से 75 लाख तक के होम लोन की ब्याज दर 7.2 प्रतिशत है।
इस सप्ताह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति की बैठक होनी है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर सकते हैं। यदि ऐसा हो गया तो निकट भविष्य में ब्याज दरों में और भी कमी हो सकती है।