Happy Propose day 2023: वैलेंटाइन वीक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। वैसे तो प्यार में हर दिन स्पेशल होता है लेकिन वैलेंटाइन वीक में 'रोज डे' से शुरुआत होती है फिर प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे आता है। आपको बता दें कि इस महीने वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मंगलवार को पड़ रहा है। इस मौके पर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट्स या शब्दों के जरिये स्पेशल महसूस करा सकते हैं। प्रपोज डे पर क्या कहना चाहिए, ये बताने से पहले आपको इस दिन के इतिहास के बारे में थोड़ा बता दें।
माना जाता है कि प्रपोज डे की शुरुआत वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन के एक हिस्से के रूप में हुई थी, जो सदियों से मनाया जाता रहा है। प्रपोज डे के इतिहास के बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं लिखा गया है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि 1477 में ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज किया था। प्रिंसेस चार्लोट की अपने होने वाले पति के साथ सगाई 1816 में महत्वपूर्ण चर्चा का विषय थी। इसके बाद से ही वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाने लगा।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !
***********
मेरी सारी हसरतें मचल गयी जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए !
***********
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा!
***********
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !
***********
हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं, हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं, जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!
***********
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
***********