Gujarat Panchayat Election 2021 : गुजरात पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित, जानिये मतदान और परिणाम की तारीखें
Gujarat Panchayat Election 2021 : सोमवार से राज्य के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 22 Nov 2021 08:47:23 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Nov 2021 08:50:52 PM (IST)
Gujarat Panchayat Election 2021 : गुजरात में अगले माह करीब 10 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। 19 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 21 दिसंबर को परिणाम घोषित होगा। राज्य चुनाव आयुक्त संजय प्रसाद ने बताया कि चुनाव मतपत्र से ही कराया जाएगा 10879 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 54387 मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। सोमवार से राज्य के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। 4 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। 19 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 21 दिसंबर को होगी।
इसी तरह मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर में कराए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अध्यादेश-2021 जारी होने के बाद सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करके पुरानी स्थिति के हिसाब से तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिलों से दो दिन में पूर्व की स्थिति और 2019-20 में किए गए परिसीमन का मिलान करके जिन क्षेत्रों की सीमा में परिवर्तन हुआ है, उसकी जानकारी तीन दिन में भेजने के लिए कहा है।
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी अधिकारियों को अध्यादेश के प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब पुरानी व्यवस्था रहेगी। आरक्षण की व्यवस्था भी पूर्ववत बनी रहेगी। ऐसी ग्राम, जनपद या जिला पंचायत क्षेत्रों पर इस अध्यादेश का प्रभाव नहीं पड़ेगा, जो संबंधित पंचायत के अंतिम निर्वाचन के बाद किसी नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। जिला स्तर पर विकासखंड को इकाई मानते हुए जानकारी तैयार करें।