शोमा चौधरी को गोवा पुलिस ने भेजा समन
तरुण तेजपाल मामले में गोवा पुलिस ने तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को समन भेज दिया है।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 04 Dec 2013 11:24:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Dec 2013 11:31:02 PM (IST)
पणजी, एजेंसी। तरुण तेजपाल मामले में गोवा पुलिस ने तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को समन भेज दिया है। चौधरी के अलावा तीन अन्य लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए गोवा तलब किया गया है। एक अन्य अहम घटनाक्रम में बुधवार को भी तेजपाल को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जबकि स्थानीय कोर्ट ने लॉकअप में पंखा लगाने के लिए दायर तेजपाल की अर्जी खारिज कर दी है। मुख्यमंत्री पार्रिकर ने कहा कि पुलिस इस मामले में एक-डेढ़ महीने में आरोप पत्र दायर कर देगी। उनका यह भी कहना था कि तेजपाल के साथ न्याय होगा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने चौधरी के अलावा ईशान तनखा, शौगत दासगुप्ता और जी. विष्णु को समन भेजे जाने की पुष्टि तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि इनके बयान किस दिन दर्ज किए जाएंगे। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि गोवा पुलिस चारों के बयान शुक्रवार या शनिवार को दर्ज कर सकती है। ये सभी गवाह तहलका पत्रिका से इस्तीफा दे चुके हैं। प्रारंभिक जांच के सिलसिले में पिछले सप्ताह दिल्ली पहुंची गोवा पुलिस ने चारों के बयान दर्ज किए थे।
अब जांच अधिकारियों की कोशिश है कि इन सभी के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए जाएं। चौधरी वह पहली शख्स थीं, जिन्हें थिंक फेस्ट-2013 के दौरान गोवा के पांच सितारा होटल में 7 व 8 नवंबर को हुई यौन उत्पीड़न की इस घटना की जानकारी दी गई थी। लिहाजा, चौधरी की गवाही को सबसे अहम माना जा रहा है। वहीं, बुधवार को आरोपी तरुण तेजपाल को अगले चरण के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए फिर गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच में जरूरी सभी स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाएंगे। सोमवार को हुए पुरुषत्व परीक्षण में तेजपाल पास हो गए थे। बुधवार को मजिस्ट्रेट (प्रथम) क्षमा जोशी ने लॉकअप में पंखा लगाने को लेकर दाखिल तेजपाल की अर्जी खारिज कर दी। बचाव पक्ष के वकीलों ने मानवीय आधार पर पंखा लगाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री पार्रिकर ने कहा कि पुलिस एक से डेढ़ महीने में आरोपपत्र दाखिल कर देगी। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि तेजपाल के साथ पूरा न्याय किया जाएगा। पूरी ईमानदारी के साथ मामले की जांच की जाएगी।